मध्य प्रदेश में ज़हरीले कोल्ड ड्रिफ्ट कफ सिरप से 22 बच्चों की मौत ने राज्य के स्वास्थ्य सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला के बयानों पर भी विवाद हुआ है. अदनान के पिता अमीन ने दिल दहला देने वाली बात बताते हुए कहा, 'वो अपनी माँ से बोला, मम्मी मेरे को बचा लो'. यह त्रासदी सिर्फ एक दवा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सरकारी लापरवाही की पूरी कहानी बयां करती है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच की याचिका खारिज कर दी है.