कर्नाटक में कांग्रेस विधायक के सी वीरेंद्र के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने विधायक के आवास से 12 करोड़ रुपये नकद और लगभग 6 करोड़ रुपये के जेवरात बरामद किए हैं. इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस विधायक के सी वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर ऑनलाइन सट्टा खिलवाने का आरोप है. यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले ही संसद में ऑनलाइन गेमिंग बिल पास हुआ है.