मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) के आखिरी दिन राज्यसभा में महिला सांसदों के साथ कथित तौर पर बदसलूकी के मामले में विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ गुरुवार को 15 विपक्षी दलों ने संसद से विजय चौक तक मार्च निकाला. उधर, बदसलूकी के वक्त राज्यसभा में मौजूद महिला सांसदों ने आज तक से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
धक्का-मुक्की में घायल हुईं कांग्रेस से राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम ने कहा, जितने सांसद नहीं थे, उतने मार्शल थे. एक भी महिला मार्शल में दम नहीं था कि महिला सांसदों को धक्का दे. हम छाया वर्मा जी के साथ थे. पुरुष सांसद लोग धक्का दिए, जिससे हम गिर गए. हमें कमर में, हाथ में, पसली में चोट आई है. पुरुष मार्शलों ने धक्का दिया है. इससे हमें चोट आई है. मैंने डॉक्टर को दिखाया. पेनकिलर खाई, अब जाकर कुछ आराम मिला है.
पीयूष गोयल को बोलने का हक नहीं
कांग्रेस से राज्यसभा सांसद अमी याज्ञनिक ने कहा, मार्शल पहले से तैनात थे. राज्यसभा में फोर्स की क्या जरूरत थी. यह बहुत अभद्र व्यवहार था. यानी वे बोलने नहीं देंगे. वहीं, पीयूष गोयल को लेकर उन्होंने कहा, वे भाजपा में हैं या नहीं, मंत्री हैं या नहीं. ये अलग मुद्दा है. लेकिन वे सांसद हैं. वे सदन में बैठते हैं. उन्हें झूठ नहीं बोलना चाहिए. जब उनका सांसद अभद्र टिप्पणी कर रहा था. उन्हें ऐसा करने से रोकना चाहिए था. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. वे आराम से बैठकर सुन रहे थे. उन्हें अब बोलने का हक नहीं है.
अब तक के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ
एक अन्य राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कहा, पूरे सदन के अंदर जितने सांसद थे, उनसे तीन गुना मार्शल थे. हमारी महिला सांसद गिर गईं. अब तक के इतिहास में ऐसा सदन कभी नहीं चला. लोकतंत्र की हत्या हो रही है. कांग्रेस ही नहीं पूरा विपक्ष जिस तरह से अपनी बात नहीं रख पा रहा है. अपने हिसाब से सरकार सदन चला रही है. 5 मिनट में तीन बिल पास कराए जा रहे हैं. ये कहां का नियम हैं.
विपक्ष ने लगाए बदसलूकी के आरोप
विपक्ष द्वारा आरोप लगाया गया है कि राज्यसभा में जब इंश्योरेंस बिल जबरन पास किया जा रहा था, तब बाहर से कुछ मार्शल आए जिन्होंने सांसदों के साथ बदसलूकी की. इस दौरान महिला सांसदों को भी निशाना बनाया गया. राज्यसभा की तीन महिला सांसदों द्वारा मार्शल पर पिटाई का आरोप लगाया गया है. इनमें फूलो देवी नेताम, अमी याग्निक और छाया वर्मा शामिल हैं.
वहीं, सरकारी सूत्रों की ओर से राज्यसभा की कार्यवाही की डिटेल भी जारी की गई है, जिसमें राज्यसभा में हुए बवाल की जानकारी दी गई है. इसके मुताबिक, कांग्रेस की महिला सांसद फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा ने लेडी मार्शल को खींचा और उसके सिर पर मारा.