तेलंगाना के निर्मल शहर में एक रेस्टोरेंट में खाना खाने से एक स्कूल की 19 वर्षीय महिला कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि चार लोग बीमार हो गए. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. मध्य प्रदेश की यह महिला तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के बोथ मंडल में स्कूल की रसोई में काम कर करती थी. उसने स्कूल के चार अन्य कर्मचारियों के साथ 2 नवंबर को होटल में चिकन खाया था. बोथ लौटने के बाद उन्हें उसी रात उल्टी और दस्त की समस्या हुई, 3 नवंबर को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका इलाज किया गया, वहां डॉक्टरों ने फूड पॉइजनिंग की समस्या बताई.
स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि उल्टी और दस्त से पीड़ित होने के कारण 5 नवंबर को महिला की मौत हो गई. प्रिंसिपल ने आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट में परोसा गया खाना बासी था, और इसी वजह से कुछ कर्मचारी बीमार पड़ गए और उनमें से एक की मौत हो गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर बोथ पुलिस स्टेशन में रेस्टोरेंट के खिलाफ 'जीरो एफआईआर' (अपराध की जगह की परवाह किए बिना दर्ज की गई एफआईआर) दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि मामले को निर्मल शहर में ट्रांसफर कर दिया गया है.
अधिकारी ने बताया कि एक खाद्य निरीक्षक ने होटल का दौरा किया और खाने के सैंपल कलेक्ट किए, जिन्हें लैब में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोप है कि उस रेस्टोरेंट में खाना खाने वाले करीब 20 अन्य लोग भी बीमार पड़ गए.
पिछले महीने हैदराबाद में हुई इसी तरह की एक घटना में एक महिला की मौत हो गई थी और 40 से अधिक अन्य लोगों को सड़क किनारे एक भोजनालय में मोमोज खाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.