scorecardresearch
 

7 दूल्हे, 1 दुल्हन और... शादी के नाम पर पुरुषों को ठगने वाली महिला गिरफ्तार

तिरुवनंतपुरम के आर्यनाड में रेशमा नाम की महिला को शादी के नाम पर सात पुरुषों से ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वह ऑनलाइन वैवाहिक विज्ञापन के जरिए पुरुषों को फंसाती थी. एक पंचायत सदस्य ने शादी से पहले उसकी पोल खोल दी. पुलिस ने रेशमा को शादी हॉल पहुंचने से पहले गिरफ्तार किया और अब उससे पूछताछ कर रही है कि उसने कितनी शादियां की और क्यों.

Advertisement
X
रेशमा ( फर्जी दुल्हन).
रेशमा ( फर्जी दुल्हन).

केरल के तिरुवनंतपुरम के आर्यनाड में एक महिला द्वारा शादी के नाम पर सात पुरुषों से धोखाधड़ी करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने एर्नाकुलम निवासी रेशमा नामक महिला को गिरफ्तार किया है, जो पहले से एक दो साल के बच्चे की मां है. रेशमा ने विभिन्न जिलों में सात से अधिक पुरुषों से शादी कर उन्हें धोखा दिया. वह ऑनलाइन वैवाहिक विज्ञापनों के जरिए पुरुषों को अपने जाल में फंसाती थी.

Advertisement

दरअस, रेशमा की यह साजिश तब सामने आई जब उसका नवीनतम मंगेतर एक पंचायत सदस्य ने उसकी असलियत उजागर की. शादी से ठीक पहले 6 जून को जब वह शादी हॉल पहुंचने वाली थी, तभी आर्यनाड पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मंगेतर और उसके परिजनों को शक तब हुआ जब रेशमा के बैग में उसे 45 दिन पहले हुई एक और शादी के दस्तावेज मिले.

यह भी पढ़ें: तिरुपति-तिरुवनंतपुरम ट्रेन पटरी से उतरी, सामने आया घटना का वीडियो

जानकारी के अनुसार, पंचायत सदस्य ने एक मैरिज एडवर्टाइजमेंट ग्रुप में अपने लिए वैवाहिक प्रस्ताव डाला था. इसी के जरिए उसे रेशमा की मां बताने वाली एक महिला का फोन आया, जिसने रिश्ता तय करवाया. बाद में रेशमा और युवक की मुलाकात हुई, बातचीत हुई और सगाई भी हो गई. रेशमा ने खुद को गोद लिया हुआ बताया और यह कहा कि उसकी मां उसके विवाह के खिलाफ है, इसीलिए शादी में ज़्यादा लोग शामिल नहीं होंगे.

Advertisement

फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि रेशमा ने अब तक कितने पुरुषों से शादी की और उनका उद्देश्य क्या था. पूछताछ जारी है और अन्य संभावित पीड़ितों की जानकारी भी जुटाई जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement