बालासोर रेल हादसे को हुए अभी दो महीने भी नहीं बीते कि अब केरल से एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने की खबर आ रही है. दरअसल, तिरुपति-तिरुवनंतपुरम ट्रेन अपने आखिरी पड़ाव तिरुपति रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गई. हादसे से जुड़ा हुआ एक वीडियो भी सामने आया है.
घटना में जान-माला का नुकसान नहीं
तिरुपति-तिरुवनंतपुरम ट्रेन के डिरेल से बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन पटरी से उतरे कोच में कोई यात्री मौजूद नहीं था. ऐसे में किसी के घायल और हताहत होने की खबर नहीं है. इस घटना के चलते कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. फिलहाल, प्रशासन पटरी से डिरेल हुए कोच को हटाने का प्रयास कर रहा है.
बालासोर में कैसे हुआ था रेल हादसा
2 जून को ओडिशा के बालासोर में एक बड़ा रेल हादसा हुआ था. इस दौरान 292 लोगों की मौत हुई थी. दरअसल, ट्रेन नंबर 12481 कोरोमंडल एक्सप्रेस बहानगा बाजार स्टेशन के (शालीमार-मद्रास) मेन लाइन से गुजर रही थी, उसी वक्त अप लूप लाइन पर वो मालगाड़ी से टकरा गई. ट्रेन पूरी रफ्तार (फुल स्पीड) में थी और उसे स्टेशन पर रोकना संभव नहीं था. इसका परिणाम ये हुआ कि 21 कोच डीरेल हो गए और 3 कोच डाउन लाइन पर चले गए.
इसी समय डाउन लाइन की ट्रेन 12864 यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस बहानगा बाजार स्टेशन से गुजर रही थी और उसकी कोरोमंडल से टक्कर हो गई. इसके बाद हावड़ा एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे.