पश्चिम बंगाल की TMC विधायक साबित्री मित्रा मुखर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी करने के बाद चर्चा में हैं. दरअसल, रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए साबित्री मित्रा ने पीएम मोदी और अमित शाह पर विवादित टिप्पणी की थी.
इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध जताया. साथ ही सावित्री मित्रा के खिलाफ सोमवार को बीजेपी विधायकों ने बंगाल विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि साबित्री मित्रा अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगें.
वहीं, इंडिया टुडे/आजतक से बात करते हुए टीएमसी विधायक साबित्री मित्रा ने माफी मांगने से इनकार कर दिया. साथ ही कहा कि मैं उन टिप्पणियों के लिए माफी क्यों मांगूं, जो मैंने कही ही नहीं है? मित्रा ने कहा कि मैंने पीएम मोदी या गृहमंत्री अमित शाह को लेकर कुछ नहीं कहा है. मैंने उन्हें 'दुर्योधन और दुशासन' नहीं कहा.
साबित्री मित्रा ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने टीएमसी को लेकर पहले विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की तुलना 'सुपर्णखा' से की. इसलिए मेरी टिप्पणी भाजपा नेताओं द्वारा की गई ऐसी अपमानजनक टिप्पणियों पर है.
टीएमसी विधायक मित्रा की टिप्पणी का विरोध कर रहे बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि हमारी पार्टी के शीर्ष नेताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने की यह संस्कृति टीएमसी नेताओं की है. हम हैरान हैं कि उन्होंने इस तरह की टिप्पणी करने का दुस्साहस कैसे किया. अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि ममता बनर्जी खुद इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करती हैं.
(रिपोर्ट-ऋतिक मंडल)
ये भी देखें