पश्चिम बंगाल में राजनीतिक उठापटक के बीच भाजपा ने एक गंभीर आरोप लगाया है कि बंगलादेश के कोटा सुधार आंदोलन के जाने-माने चेहरे न्यूटन दास का नाम दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप विधानसभा क्षेत्र के वोटर लिस्ट में शामिल है. भाजपा ने सोशल मीडिया पर न्यूटन दास की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह एक तृणमूल छात्र नेता के साथ देखे जा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि न्यूटन स्वामी विवेकानंद ग्राम पंचायत में रह रहे थे, जो कथित रूप से बंगलादेश का निवासी है. वहीं उनकी पूरी परिवार बंगलादेश में रहने वाला बताया जाता है.
न्यूटन ने जुलाई 2023 में बंगलादेश में कोटा सुधार आंदोलन में भाग लिया था. भाजपा का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस उनकी मदद से न्यूटन का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा है. इस आरोप के साथ ही भाजपा ने समान तस्वीर भी जारी की जिसमें तृणमूल छात्र नेता न्यूटन का जन्मदिन मना रहे हैं. भाजपा ने आरोप लगाया है कि बंगलादेशियों के घुसपैठ और अवैध वोटर कार्ड बनाए जाने की जिम्मेदारी राज्य में सत्ता पर काबिज तृणमूल कांग्रेस की है.
यह भी पढ़ें: 'पहले कम्युनिस्ट, फिर TMC... इन्होंने बंगाल को अपराध का गढ़ बना दिया', कोलकाता में बोले अमित शाह
केंद्र सरकार पर सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी न निभाने का आरोप
तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज किया है और केंद्र सरकार पर सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी न निभाने का आरोप लगाया है. ममता बनर्जी ने 'फेक वोटर' की पहचान के लिए एक समिति भी बनाई है. वहीं, राज्य में अलग-अलग क्षेत्रों से फर्जी वोटर मामले सामने आने के कारण राजनीतिक माहौल और गर्मा गया है. जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन यदि शिकायत मिलेगी तो जांच की जाएगी.
2017 में बना था न्यूटन का वोटर कार्ड
न्यूटन दास ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर खुद को काकद्वीप का निवासी बताया है. उन्होंने कहा कि वह 2014 से काकद्वीप के वोटर हैं और सभी दस्तावेज उनके पास हैं. 2017 में उनका वोटर कार्ड खो गया था, जिसे 2018 में स्थानीय विधायक की मदद से पुनः जारी करवाया गया. न्यूटन ने कहा कि यह एक साजिश है और उनका किसी राजनीतिक गतिविधि से संबंध नहीं है.
यह भी पढ़ें: 'नोटिस मिलने पर डरे नहीं हिंदू शरणार्थी, CAA का आवेदन करें', बंगाल में बोले - अमित शाह
राजनीतिक संबंध से टीएमसी नेता का इनकार
तृणमूल छात्र परिषद के देबाशिष दास ने कहा कि वे न्यूटन के राजनीतिक संबंध नहीं जानते और वह केवल स्कूल के साथी हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र की सीमा सुरक्षा कमी कारण ही लोग देश में घुस रहे हैं. प्रशासन को मामले की जांच करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं भाजपा के संजय दास ने कहा कि तृणमूल चुनाव जीतने के लिए बंगलादेशी जिहादियों को वोटर कार्ड बनाकर नागरिकता दे रही है. न्यूटन बंगलादेश आंदोलन से जुड़ा है और इसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए.