
मॉनसून के चलते देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. कुछ राज्यों में ये बारिश आफत बनकर बरसी है. राजधानी दिल्ली के कई इलाके तो बाढ़ग्रस्त हो चुके हैं. यमुना का जलस्तर बढ़ने से राजधानी के कई हिस्सों में भी पानी घुस आया है. लाल किला जैसे पॉश इलाके भी घुटने बराबर पानी में डूबे हुए हैं. वहीं, पहाड़ी इलाकों से फ्लैश फ्लड के चलते तबाही की तस्वीरें सामने आई है.
मौसम विभाग के मुताबिक देशवासियों को फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. अगले कुछ दिनों तक कई राज्यों बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती हैं. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड जैसे राज्यों में आज यानी को हल्की-मध्यम से लेकर भारी बारिश देखी जा सकती है.
उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश को लेकर येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले 3 से 4 दिन तक भारी बारिश का पूर्वानूमान जताया है. 15 जुलाई को के लिए उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, रविवार को उत्तराखंड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. इसी को देखते हुए स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में 18 जुलाई तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट है. दोनों ही राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश दर्ज की जा रही है.
दोनों ही राज्यों में बारिश और लैंडस्लाइड के खतरे को देखते हुए प्रदेशवासियों और सैलानियों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. इस दौरान उफनते हुए नदी-नालों, लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों, जलभराव वाले स्थानों पर नहीं जाने की अपील दी है. बाढ़ और भारी बारिश के चलते कई मुख्य सड़कों पर आवाजाही रूकी हुई है.
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का क्या है हाल
देश की राजधानी नई दिल्ली में यमुना उफान पर है. यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है जिस कारण दिल्ली के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति है. लोगों को निचले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. राजधानी में आज यानी 15 जुलाई को हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.

अगले 24 घंटे के दौरान इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है.
दक्षिणी गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, पूर्वी राजस्थान और विदर्भ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. दिल्ली, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में अच्छी बारिश संभव है.