Rainfall Alert: भारत के राज्यों में इस बार समय से पहले सर्दियों की दस्तक देखने को मिल रही है. अक्टूबर के महीने में तेजी से मौसम बदलता नजर आ रहा है. मॉनसून की देर से विदाई के बाद भी कई राज्यों में बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिवाली के दिन भी कई राज्यों में बारिश के आसार बने हुए हैं. इसके अलावा ओडिशा पर चक्रवाती तूफान का भी खतरा मंडरा रहा है. आइये जानते हैं, मौसम विभाग की पूरी भविष्यवाणी.
मौमसी गतिविधियां
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, उत्तरी अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. एक संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी तक फैला हुआ है. इसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने और 22 अक्टूबर तक मध्य और उससे सटे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक डिप्रेशन की संभावना है. यह अगले 48 घंटों में पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है.
दिवाली पर चक्रवाती तूफान और कई राज्यों में बारिश के आसार
इस मौसमी सिस्टम के कारण 24 और 25 अक्टूबर को ओडिशा में गरज के साथ बिजली और भारी बारिश के आसार हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी इन दिनों भारी बारिश के आसार है. 26 अक्टूबर को बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 24 और 25 अक्टूबर को भारी बारिश और 26 अक्टूबर को भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं. वहीं अंडमान निकोबार में इस पूरे हफ्ते भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.
बर्फबारी की संभावना
इस बार पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर भी जल्दी देखने को मिल रहा है. कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी हो चुकी है. उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भी बर्फ पड़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 22 अक्टूबर तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट बारिश या बर्फबारी हो सकती है.