scorecardresearch
 

Weather Update: इन राज्यों में आज भी बरसेंगे बादल, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में उत्तर पश्चिमी हवाओं के जारी रहने की संभावना है. देश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. असम, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
X
Rainfall Alert (File Photo)
Rainfall Alert (File Photo)

Weather Update Today: भारत के पूर्वोत्तर राज्यों और बांग्लादेश में ठीक-ठाक तबाही मचाने के बाद सितरंग तूफान अब पूरी तरह से कमजोर पड़ चुका है. फिलहाल, ये तूफान कमजोर होकर असम और आसपास के क्षेत्रों में है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. इन राज्यों में अगले 24 घंटे में ठीक-ठाक बारिश हो सकती है.

बांग्लादेश में सितरंग तूफान के चलते कई मकान ढह गए. इसके अलावा कई पेड़ उखड़ गए, सड़क संपर्क और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. मंगलवार को तटीय क्षेत्र के निकटवर्ती जिलों में करीब एक करोड़ लोगों को बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाई. ‘प्रोथोम एलो’ अखबार के मुताबिक, ‘‘मंगलवार शाम छह बजे तक, 64 में से 16 प्रशासनिक जिलों से 35 लोगों की मौत होने की सूचना मिली थी. हालांकि, अधिकारियों ने अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि की है. अन्य को अभी ‘लापता’ की श्रेणी में रखा है.

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 15.0 32.0
श्रीनगर 5.0 21.0
अहमदाबाद 19.0 36.0
भोपाल 14.0 31.0
चंडीगढ़ 15.0 32.0
देहरादून 15.0 29.0
जयपुर 21.0 34.0
शिमला 13.0 24.0
मुंबई 25.0 33.0
लखनऊ 17.0 32.0
गाजियाबाद 19.0 31.0
जम्मू 19.0 30.0
लेह -3.0 7.0
पटना 19.0 31.0

मौसम विभाग के मुताबिक 29 और 30 अक्टूबर को तामिलनाडु, कराईकल  बिजली गरजने के साथ-साथ भारी बारिश देखने को मिल सकती ह. वहीं, मध्य आंध्र प्रदेश, यनम, रॉयलसीमा, केरल में 30 अक्टूबर को ठीक-ठाक बारिश हो सकती है.

Advertisement

अगले 24 घंटे में यहां होगी बारिश

अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में उत्तर पश्चिमी हवाओं के जारी रहने की संभावना है. देश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. असम, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है.

 

Advertisement
Advertisement