scorecardresearch
 

Weather Today: गुजरात में 5 दिन भारी बारिश की चेतावनी, इन राज्यों के लिए भी IMD का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, 2 अगस्त को कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
X
Weather Update
Weather Update

भारत के अधिकांश राज्यों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. पहाड़ी राज्यों में बादल फटने से तबाही मची है तो वहीं केरल के वायनाड में भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन में सैकड़ों लोगों की जान चली गई है. मौसम विभाग (IMD) ने 2 अगस्त को कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

Advertisement

दिल्ली के मौसम की जानकारी

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली, नोएडा गाजियाबाद में आज (शुक्रवार), 2 अगस्त को मध्यम बारिश होने के आसार जताए हैं. दिल्ली और उससे सटे इलाकों में 2 अगस्त तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. हालांकि, उसके बाद बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है.

IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 

IMD का अनुमान

गुजरात के मौसम का हाल

मौसम विभाग ने गुजरात में थंडर स्टॉर्म वॉर्निंग के साथ अगले पांच दिनों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है. ऑफ़शोर ट्रफ और साइक्लोनिक सर्क्यूलेशन की वजह से गुजरात के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने गुजरात की समुद्री क्षेत्रों में हवाओं की गति 45 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान व्यक्त करते हुए मछुवारों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी है.

Advertisement

कहीं ऑरेंज को कहीं बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 3 अगस्त को भावनगर, भरूच, छोटाउदेपुर, नर्मदा, तापी, डांग, सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में बारिश के ऑरेंज अलर्ट के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है. तो वहीं, बनासकांठा, साबरकांठा, अमरेली, गिर सोमनाथ, आनंद, वडोदरा और पंचमहाल में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

4 अगस्त को मौसम विभाग ने गुजरात के दक्षिण में स्थित सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तो कच्छ, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, भरूच, नर्मदा, तापी और डांग के भारी बारिश के येलो अलर्ट की चेतावनी है. मौसम विभाग ने 5 अगस्त को नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

इस साल गुजरात में हो रही अच्छी बारिश और खरीफ फसलों के बारें में जानकारी देते हुए राज्य के कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने बताया कि गुजरात के सौराष्ट्र, कच्छ और उत्तर गुजरात समेत समग्र राज्य में अब तक सीजन की कुल औसत से 60 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है.

खरीफ फसलों की बुवाई में इजाफा

चालू खरीफ सीजन में 31 जुलाई तक बुआई का ब्यौरा देते हुए कृषि मंत्री ने बताया कि अब तक करीब 70 लाख हेक्टेयर भूमि में खरीफ फसलों की बुआई हुई है. पिछले वर्ष इस अवधि में राज्य में 74 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलें बोई गई थीं. पिछले 3 वर्षों का औसत निकाला जाए तो राज्य के कुल क्षेत्रफल 85 लाख हेक्टेयर के सामने इस वर्ष अब तक 81 प्रतिशत रोपण किया जा चुका है. सर्वाधिक 23 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में कपास की खेती की गई है.

Advertisement

गुजरात में अब तक कुल 22.90 लाख हेक्टेयर में तेलीबिया के फसल की बुआई हो चुकी है. पिछले साल की तुलना में तेलीबिया फसलों की खेती का क्षेत्रफल 1 लाख हेक्टेयर बढ़ गया है. पिछले वर्ष इस अवधि में लगभग 16 लाख हेक्टेयर में मूंगफली की फसल बोई गई थी, जिसके मुकाबले इस वर्ष अब तक लगभग 2.5 लाख हेक्टेयर की वृद्धि के साथ 18.80 लाख हेक्टेयर से अधिक में मूंगफली की बुवाई हुई है.

इन 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मॉनसून अगले तीन दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में भारी बारिश का दौर लाने के लिए तैयार है, जिससे दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा मध्य भारत में अगले 4-5 दिनों तक मॉनसून की सक्रियता जोरदार रहने का अनुमान है. मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, पूर्वी मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा और पश्चिम मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर अति भारी बारिश हो सकती है. 

मौसम विभाग ने मध्य महाराष्ट्र के लिए 1 से 3 अगस्त, तटीय कर्नाटक के लिए 1 अगस्त, पूर्वी मध्य प्रदेश के लिए 2 और 3 अगस्त, कोंकण, गोवा और पश्चिम मध्य प्रदेश के लिए 3 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 
 

(इनपुट- अतुल तिवारी)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement