scorecardresearch
 

मणिपुर के VIP इलाके में हिंसा, सचिवालय के सामने घर को आग के हवाले किया

मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. बताया जा रहा है कि सचिवालय के ठीक सामने आगजनी की घटना हुई है. यहां एक घर को आग के हवाले कर दिया गया है.

Advertisement
X
मणिपुर में फिर हिंसा की घटना सामने आई है (फाइल फोटो)
मणिपुर में फिर हिंसा की घटना सामने आई है (फाइल फोटो)

मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. बताया जा रहा है कि सचिवालय के ठीक सामने आगजनी की घटना हुई है. यहां एक घर को आग के हवाले कर दिया गया है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक यह घर कुकी समुदाय से जुड़े किसी परिवार का है, जो पिछले साल हिंसा के बाद घर छोड़कर पहाड़ी इलाकों में चला गया था.

बता दें कि आज से ठीक 5 दिन पहले यानी 10 जून को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की एडवांस सुरक्षा टीम पर कुकी उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया था. जिरीबाम जा रही इस अग्रिम सुरक्षा टीम पर उग्रवादियों ने तब हमला किया जब यह टीम सीएम के मंगलवार के दौरे से पहले जिरीबाम जा रही थी. सीएम को जिरीबाम का दौरा करना था. सीआईडी ​​राज्य पुलिस, सीआईएसएफ जवान समेत 2 सुरक्षाकर्मी इस हमले में घायल हुए थे. 

नाम न बताने की शर्त पर अधिकारियों ने बताया था कि अग्रिम सुरक्षा दल इम्फाल से जिरीबाम जिले की ओर जा रहा था. तभी सुबह करीब 10.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-37 (इम्फाल-सिलचर वाया जिरीबाम) पर कांगपोकपी जिले के कोटलेन के पास टी लाइजांग गांव में हमला हुआ. इस दौरान 2 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे.

Advertisement

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की एडवांस सुरक्षा टीम पर अटैक से पहले 8 जून को मणिपुर से हिंसा की खबर आई थी, दरअसल, एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला था, इसके बाद जिरिबाम इलाके में हिंसा भड़क गई थी. उपद्रवियों ने जिरिबाम इलाके में कई मैतेई समुदाय के रहने वाले लोगों के घरों को आग लगा दी थी. 

राज्य खुफिया सूत्रों का कहना है कि कूकी उपद्रवियों ने जिरीबाम के मैतेई गांव में हिंसा फैलाई है, जबकि दूसरी ओर कुकी समुदाय के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा किए गए एक वीडियो से पता चलता है कि कथित कुकी उग्रवादी जिरिबाम जिले के लमताई खुनौ नामक गांव से जा रही मैतेई आबादी पर करीब से नजर रख रहे हैं और लमताई खुनौ जिरिबाम में स्थित मैतेई समुदाय के गांव में घरों को जला रहे हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement