IRCTC Tour Package: अगर आपको घूमने का शौक है तो आपके बकेट लिस्ट में विदेश घूमना जरूर शामिल होगा. कई बार लोग पैसे या जानकारी के अभाव में विदेश का प्लान नहीं कर पाते हैं. ऐसे में आप IRCTC का पैकेज बुक करके वियतनाम घूमने का प्लान कर सकते हैं. इस पैकेज में आपके रहने-खाने और घूमने का भी इंतजाम होगा. तो चलिए जानते हैं डिटेल.
पहले जानते हैं क्यों फेमस है वियतनाम?
वियतनाम अपनी समृद्ध संस्कृति, अद्वितीय इतिहास और खूबसूरत प्राकृतिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. यह दक्षिण पूर्व एशिया का एक ऐसा देश है जो अपनी विविधताओं और जटिलताओं के लिए दुनिया भर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वियतनाम का इतिहास बेहद रोचक और प्रेरणादायक है. इसके सांस्कृतिक धरोहरों में विश्व धरोहर स्थल जैसे ह्यू के इंपीरियल सिटी और होई एन के प्राचीन शहर शामिल हैं. वियतनाम की प्राकृतिक सुंदरता भी इसे फेमस बनाती है. हां लॉन्ग बे की हरी-भरी चट्टानें और नौकाएं दुनिया के सबसे मनोरम स्थलों में गिनी जाती हैं. सापा के धान के खेत और मुई ने के रेगिस्तान का भी विशेष आकर्षण है. इसके अलावा, प्राकृतिक उद्यान और समुद्री तट यहां पर्यटकों को भरपूर आनंद प्रदान करते हैं. इस प्रकार, वियतनाम अपनी अनोखी संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य, स्वादिष्ट खानपान और आर्थिक प्रगति के कारण अंतरराष्ट्रीय मंच पर फेमस है. तो चलिए फिर जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज.
यहां जानें ट्रिप डिटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम Winter Special Vietnam Waves Ex-Ahmedabad है. इस पैकेज में आपके रहने-खाने और घूमने का भी इंतजाम होगा. तो चलिए आपको बताते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज और कितना आएगा खर्च.
कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप पैकेज 7 रात और 8 दिनों की होगी. इस ट्रिप की शुरुआत कोलकाता से होगी.
कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
इस पैकेज में आपको हो ची मिन्ह सिटी - दा नांग - हनोई और हालोंग बे क्रूज़ घूमने का मौका मिलेगा.

पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 1,51,970/- रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 1,30,900 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 1,30,900 रुपये लगेंगे. अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो 1,06,400/-रुपये लगेंगे.
वहीं, इस ट्रिप में कोई 2 से 5 साल का बच्चा जाता है तो आपको पैकेज के लिए 60,700/- रुपये देने होंगे. इसके साथ ही अगर आपके साथ कोई 1 साल 11 महीना का बच्चा है तो उसके लिए आपको 17,900/-रुपये का टिकट लेना होगा.

यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 30 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 20 फीसदी काट कर दिया जाएगा. ट्रिप शुरू होने के 21 से 30 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 30 फीसदी काट कर दिया जाएगा. ट्रिप शुरू होने के 15 से 20 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 60 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप ट्रिप शुरू होने के 8 से 14 दिन पहले पैकेज कैंसिल करते हैं तो पैकेज किराया से 90 फीसदी काट कर दिया जाएगा. वहीं, अगर ट्रिप शुरू होने के 8 दिन पहले पैकेज कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज किराया का एक भी रुपये नहीं मिलेगा.
कब शुरू होगी ट्रिप
यह पैकेज की शुरुआत 15 जमवरी और 23 जनवरी, 25 से होगी. ये ट्रिप की शुरुआत अहमदाबाद से होगी.
किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल या वॉट्सअप
9321901849
9321901851 9321901852
8287931728
इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं बुक