नई दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रेन मैनेजर की सतर्कता से एक यात्री का कीमती बैग वापस मिल गया. इस बैग में महंगा लैपटॉप और जरूरी दस्तावेज थे, जिसे यात्री ट्रेन में ही भूलकर उतर गया था.
गलत ट्रेन में चढ़ा यात्री, छूट गया बैग
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार हुआ था. अपनी सीट पर बैठने के बाद उसे एहसास हुआ कि वह गलत ट्रेन में आ गया है. घबराहट में वह जल्दी से ट्रेन से उतर गया, लेकिन अपना चमड़े का बैग सीट पर ही भूल गया.
अटेंडेंट की सतर्कता से बैग सुरक्षित रखा गया
ट्रेन में मौजूद कोच अटेंडेंट को यह बैग लावारिस हालत में मिला. उसने तुरंत ट्रेन मैनेजर आर.डी. मीणा को इसकी सूचना दी. ट्रेन मैनेजर ने बैग के मालिक का पता लगाने के लिए ट्रेन में कई बार घोषणा की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
रेलवे ने की मदद, यात्री को मिला बैग
जब बैग के मालिक का पता नहीं चला, तो मीणा ने अंबाला और फिरोजपुर में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को इसकी सूचना दी. इस दौरान, जब यात्री को अपनी गलती का एहसास हुआ, तो उसने रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई.
रेलवे अधिकारी परमदीप सिंह सैनी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फिरोजपुर डिवीजन), ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद RPF टीम हरकत में आई. अंबाला रेलवे स्टेशन पर तैनात अधिकारियों ने यात्री के बैग की पहचान की और उसे सुरक्षित वापस लौटाने की व्यवस्था की. बैग मिलने के बाद यात्री ने रेलवे अधिकारियों और पूरी टीम का आभार जताया.