केंद्रीय ऊर्जा मंत्री राज कुमार सिंह ने शनिवार को उन दावों का खंडन किया कि बिजली आपूर्ति में कमी के कारण कटिहार के बारसोई में गोलीबारी हुई और उसके बाद हुई मौतों के कारण बड़े पैमाने पर हंगामा हुआ. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिस दिन बारसोई गोलीबारी की घटना की सूचना मिली थी, उस दिन बिहार को 7,477 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की गई थी, जैसा कि राज्य अधिकारियों ने मांग की थी. उन्होंने बिजली आपूर्ति में कमी का दावा स्थानीय फाल्ट को बताया.
केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा, 'हमारे आंकड़े बताते हैं कि बिहार की अधिकतम बिजली की मांग उस दिन पूरी की गई थी जिस दिन कटिहार में गोलीबारी की सूचना मिली थी.' उन्होंने कहा कि यदि बिजली आपूर्ति बाधित हुई है तो यह स्थानीय खराबी के कारण हुआ होगा.
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा, 'हमने राज्यों से अनुरोध किया है कि वे अपनी बिजली खपत पर नजर रखें और जरूरत पड़ने पर अपनी मांग बढ़ाएं.'
बिहार में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा, खूंखार अपराधी खादी पहने नेता बन रहे हैं और बेखौफ घूम रहे हैं.
देश के विभिन्न हिस्सों में हुई हिंसा से संबंधित एक सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह सचिव के रूप में कार्य कर चुके सिंह ने कहा, 'नूंह हिंसा स्थानीय मुद्दों के कारण हुई और इसे आसानी से नियंत्रित किया जाएगा. पूर्वोत्तर के मणिपुर के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैतई से संबंधित हाई कोर्ट के आदेश के बाद स्थिति और खराब हो गई.
राहुल गांधी को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत पर टिप्पणी करते हुए सिंह ने कहा, 'यह महज फौरी राहत है, पूरी तरह से अभी बरी नहीं हुए हैं.' आगामी चुनावों में एनडीए के खिलाफ भारत के गठबंधन से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा, 'I.N.D.I.A की कोई राजनीतिक हैसियत नहीं है. यहां तक कि इंडियन मुजाहिदीन भी यही नाम इस्तेमाल करता है.'