scorecardresearch
 

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने बदला लुक, NATO समिट में पहना सूट... जेलेंस्की की 'विजुअल डिप्लोमेसी' की खूब हो रही चर्चा

नाटो समिट में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की का बदला हुआ पहनावा चर्चा में रहा. उन्होंने सूट जैसी काली जैकेट और शर्ट पहनी, लेकिन टाई नहीं लगाई. ट्रंप संग विवाद के बाद यह बदलाव देखा गया है. युद्ध के दौरान सैन्य पोशाक पहनने वाले जेलेंस्की अब "नई तरह की विजुअल डिप्लोमेसी" की मिसाल बनते दिखे.

Advertisement
X
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की इन दिनों न सिर्फ अपनी सैन्य रणनीति बल्कि अपने पहनावे को लेकर भी चर्चा में हैं. हाल ही में नीदरलैंड के हेग में आयोजित नाटो समिट में जेलेंस्की ने एक नया लुक अपनाया - उन्होंने काले रंग की सूट-जैकेट और शर्ट पहनी, लेकिन टाई नहीं लगाई. यह बदलाव ऐसे समय में आया है जब कुछ महीने पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी व्हाइट हाउस बैठक में उनके पहनावे को लेकर आलोचना हुई थी.

फरवरी में हुई उस ओवल ऑफिस मुलाकात के दौरान जेलेंस्की और ट्रंप के बीच तीखी बहस हुई थी. एक रिपोर्टर ब्रायन ग्लेन ने जेलेंस्की से सवाल किया था कि उन्होंने "देश के सबसे उच्च स्तर के कार्यालय में" आते समय सूट क्यों नहीं पहना. इस पर जेलेंस्की ने जवाब दिया था, "मैं युद्ध खत्म होने के बाद सूट पहनूंगा, शायद आपके जैसा, या शायद उससे बेहतर."

यह भी पढ़ें: रूस से जंग के बीच यूक्रेन को ब्रिटेन की बड़ी मदद, जब्त रूसी संपत्तियों के पैसे से भेजेगा 350 मिसाइलें

अंतरराष्ट्रीय दौरों पर जेलेंस्की का पहनावा सामान्य रहा

ट्रंप के बगल में उस समय बैठे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेन्स इस सवाल पर हंसते हुए देखे गए थे. रूस के यूक्रेन पर 2022 में हमले के बाद से जेलेंस्की अधिकतर सैन्य कपड़े - जैसे काली या जैतूनी रंग की टी-शर्ट, कार्गो पैंट और कॉम्बैट बूट्स - में नजर आते रहे हैं. यह पहनावा उन्होंने यूक्रेनी सैनिकों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए चुना था. कई अंतरराष्ट्रीय दौरों पर भी जेलेंस्की इसी अंदाज में दिखाई दिए थे.

Advertisement

पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में बदला था लुक

अप्रैल में पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के दौरान रोम में ट्रंप से एक बार फिर मुलाकात के दौरान भी जेलेंस्की ने काली फील्ड जैकेट और शर्ट पहनी थी, टाई नहीं थी. इसी लुक में वे लंदन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और हेग में डच किंग द्वारा आयोजित डिनर में भी शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: यूक्रेन का हथियारों के लोकल उत्पादन पर जोर, निर्माण के लिए पश्चिमी सहयोगियों से मांगा फंड्स

यूक्रेनी संस्करण की प्रसिद्ध फैशन मैगजीन ELLE ने जेलेंस्की के इस बदले लुक को "एक नई तरह की विजुअल डिप्लोमेसी" बताया है. सोशल मीडिया पर भी उनके इस बदले अंदाज की चर्चा हो रही है.

ट्रंप के साथ हुए विवाद के बाद जेलेंस्की ने अमेरिका के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिश की है. हाल ही में दोनों देशों के बीच क्रिटिकल मिनरल्स पर समझौता हुआ है, जिसके तहत यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिए एक संयुक्त निवेश फंड स्थापित किया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement