scorecardresearch
 

यूक्रेन के राजदूत बोले- 4 लाख लोग देश छोड़ चुके, जंग नहीं रूकी तो 70 लाख करेंगे सीमा पार

अपने देश में जंग के माहौल से दुखी भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ इगोर पोलिखा ने आज कहा कि यूक्रेन के शरणार्थियों की संख्या 4 लाख को पार कर गई है. अगर जंग नहीं रुकी तो यह संख्या 70 लाख तक पहुंच सकती है. सीमा पर बहुत लंबी कतारें हैं.

Advertisement
X
इगोर पोलिखा
इगोर पोलिखा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पोलिखा भारतीय प्रधानमंत्री से मांग चुके हैं मदद
  • होनी है यूक्रेन और रूसी अधिकारियों की बैठक 

यूक्रेन में बीते पांच दिनों से जारी युद्ध ने यहां रह रहे लोगों के जीवन को तहस नहस कर दिया है. यूक्रेन से निकलकर किसी तरह लोग पोलैंड और अन्य देशों में पहुंच रहे हैं. इस बीच पहले भी भारत से मदद मांग चुके भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ इगोर पोलिखा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान उन्होंने कहा- हमारे बहुत सारे नागरिकों की मौतें हो रही हैं. हमारे मंत्रालय की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, रूसी संघर्ष के परिणामस्वरूप पहले से ही बम विस्फोटों, गोलाबारी आदि से 16 बच्चे मारे जा चुके हैं. बहुत दुखद हालातों में मुलाक़ात हो रही है.

'पुतिन पर युद्ध रोकने का दबाव डालें विदेशी साझेदार'

पोलिखा ने आगे कहा हम अपने सभी विदेशी साझेदारों से अनुरोध कर रहे हैं कि वे युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर दबाव डालें. आज हमारा प्रतिनिधिमंडल पहले दौर की शांति वार्ता करने गया था. शांति वार्ता के दौरान भी लगातार गोलाबारी, बमबारी हुई है. 

'अगर जंग नहीं रुकी तो...'

पोलिखा ने कहा- यूक्रेन के शरणार्थियों की संख्या 4 लाख को पार कर गई है. अगर जंग नहीं रुकी तो यह संख्या 70 लाख तक पहुंच सकती है. सीमा पर बहुत लंबी कतारें हैं. लाखों यूक्रेनियन कतार में खड़े हैं, सीमा पार करने की कोशिश कर रहे हैं.

'पोलिखा ने पीएम मोदी से मांगी थी मदद'

बता दें कि हाल ही में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने पीएम मोदी से इस पूरे मामले में हस्तक्षेप की गुजारिश करते हुए कहा था कि भारत और रूस के संबंध अच्छे हैं. नई दिल्ली (भारत) यूक्रेन-रूस विवाद को कंट्रोल करने में अहम योगदान दे सकता है. इगोर पोलिखा ने कहा कि हम पीएम नरेंद्र मोदी से गुजारिश करते हैं कि वह तत्काल रूस के राष्ट्रपति पुतिन और हमारे राष्ट्रपति जेलेंस्की से संपर्क करें.

Advertisement

यूक्रेन और रूसी अधिकारियों की बैठक 

गौरतलब है कि देश के कई इलाकों में उत्पात मचाने के बाद रूस के सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीव के पास पहुंच गए हैं. ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने पुष्टि की है कि एक प्रतिनिधिमंडल रूसी अधिकारियों से मुलाकात करेगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के कार्यालय ने टेलीग्राम ऐप पर कहा कि दोनों पक्ष बेलारूस की सीमा पर एक अनिर्दिष्ट स्थान पर मुलाकात करेंगे. हालांकि इस बैठक को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है.
 

 

Advertisement
Advertisement