युगांडा के कंपाला में मंगलवार को भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के होटल के पास दो बम धमाके हुए. इसमें 3 नागरिकों की मौत हो गई. हालांकि पूरी टीम सुरक्षित है. माना जा रहा है कि यह कॉर्डिनेटेड हमले थे.
दरअसल, कंपाला में भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम, युगांडा पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंची थी. यहां एक बम धमाका उस होटल से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ, जिसमें भारतीय टीम ठहरी हुई है. टोक्यो पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रमोद भगत, मानसी जोशी और मनोज सरकार के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ी होटल में मौजूद थे.
इन धमाकों में 3 नागरिकों की मौत हो गई. धमाके के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. जब धमाके हुए उस दौरान टीम के कुछ खिलाड़ी बैडमिंटन हॉल के लिए निकल रहे थे. धमाके से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. खतरे को भांपते हुए खिलाड़ी भी तुरंत वापस लौट आए. कोच ने बताया कि हमने इस संबंध में दूतावास से बात की है और चिंता की कोई बात नहीं है.
टोक्यो पैरालिंपिक के दौरान भारत के पैरा बैडमिंटन कोच रहे गौरव खन्ना भी टीम के साथ हैं. धमाके के बाद भारतीय पैरा-बैडमिंटन निकाय ने पुष्टि की है कि भारतीय दल अपने होटल में सुरक्षित है.