सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है, कनाडा की संसद में ऐसा कहकर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा और भारत के रिश्तों में तक़रार की स्थिति पैदा कर दी. जवाब में भारत ने कनाडा के टॉप डिप्लोमैट को 5 दिन में देश छोड़ने को कहा. इसके बाद कल भारत सरकार ने कनाडा से इंडिया आने वालों के लिए वीजा पर पाबंदी भी लगा दी है. कनाडा ने ये दावा किया था कि जी-20 समिट के लिए अपनी नई दिल्ली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मुद्दा उठाया था. कनाडा के इन आरोपों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जस्टिन ट्रूडो ने पीएम मोदी के सामने ये मुद्दा उठाया था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इसे खारिज कर दिया था. उन्होंने ये भी कहा कि निज्जर की हत्या से जुड़ी कोई भी जानकारी कनाडा की तरफ से साझा नहीं की गई है.
वहीं जस्टिन ट्रूडो ने कल एक बार फिर अपने बयान को दोहराया है और कहा कि ये गंभीर आरोप हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हम चाहते हैं कि भारत सरकार इन आरोपों को गंभीरता से ले और हमारे साथ मिलकर काम करे. ट्रूडो ने कहा कि हम कनाडा के नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाने और हमारे मूल्यों को बरकरार रखने की दिशा में काम करते रहेंगे. लेकिन उनके इस आरोप को कनाडा की इंटरनल पॉलिटिक्स के नज़रिये से भी देखा जा रहा है. चूँकि कनाडा में 2-3 फ़ीसदी सिख आबादी है और माना जाता है कि उन्हें लुभाने के लिए जस्टिन ट्रूडो ऐसी हरक़तें कर रहे हैं, लेकिन क्या फ़ायदे के चक्कर में उन्होंने अपना नुक़सान तो नहीं करा लिया और अमेरिका कनाडा की मीडिया इस मसले को किस तरह देख रही है और वहां क्या कहा जा रहा है इस पर? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.
---------------------------------------------------------------------------
राजस्थान में चुनाव की तैयारियां ज़ोर पकड़ रही हैं. सभी छोटी-बड़ी पार्टियों के लिए अभी सबसे बड़ा चैलेंज उम्मीदवारों के नाम तय करना है. क्योंकि चुनाव से ठीक पहले कैंडिडेट लिस्ट नए नए बग़ावत पैदा करती है. कई टिकटार्थी इस लिस्ट में अपना नाम न देख एक झटके में बाग़ी हो जाते हैं और पार्टी को देते हैं भयंकर सिरदर्द. लेकिन राजस्थान की सियासत तो वैसे ही गुटबाज़ी और बग़ावत के लिए पिछले कुछ सालों से मशहूर है. कांग्रेस में अशोक गहलोत के ख़िलाफ़ सचिन पायलट की खुली बग़ावत का क़िस्सा सबको पता है. कैसे गहलोत सरकार गिरते-गिरते बची थी. इसके बाद दोनों गुटों में चली लंबी खींचतान पर लगाम लगी पार्टी आलकमान के प्रयासों से. बीजेपी में भी अंदरूनी गुटबाज़ी की ख़बरें आती रहती हैं. पार्टी के बड़े-बड़े कार्यक्रमों से वसुंधरा राजे की दूरी बताती है कि वहां सबकुछ ठीक नहीं है. राजस्थान की पॉलिटिक्स का पहिया मुख्यतः इन्हीं दो पार्टियों के इर्द-गिर्द घूमता है. लेकिन इनकी ख़ुद की गाड़ी कितनी पटरी पर चल रही है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.
----------------------------------------------------------------------------
5 अक्टूबर से आईसीसी ओडीआई वर्ल्ड कप का आगाज़ होने जा रहा है. इसमें हिस्सा लेने जा रही हर टीम अपनी तैयारियों को फिनिशिंग टच देने की जद्दोज़हद में जुटी है. इंडिया का नाम भी इस फ़ेहरिस्त में शामिल है. क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ आज से शुरू होने जा रही है. पहला मुकाबला पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन, मोहाली के मैदान पर आज दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा. भारत ने इस श्रृंखला के शुरूआती दो मैचों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया है. वहीं। अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों को लंबे अरसे बाद वनडे टीम में जगह मिली है. चोट के बाद एशिया कप में दमदार वापसी करने वाले केएल राहुल के पास कप्तानी की बागडोर होगी. तो वर्ल्ड कप से पहले इस आख़िरी सीरीज़ के लिए भारत अपने कौन से कल-पुर्जे दुरुस्त करना चाहेगा, किन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.