scorecardresearch
 

दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के तीनों आरोपियों की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने बढ़ाई ED हिरासत

ज़िशान हैदर, दाऊद नासिर और जावेद इमाम सिद्दीकी को 3 दिन की ED हिरासत खत्म होने बाद कोर्ट में पेश किया गया था. ED ने तीनों आरोपियों की 6 दिन की हिरासत और बढ़ाने की मांग की थी. सुनवाई के दौरान आरोपी जावेद इमाम के वकील ने ED की हिरासत बढ़ाने की मांग का विरोध किया था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार ज़िशान हैदर, दाऊद नासिर, जावेद इमाम सिद्दीकी की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने ED हिरासत बढ़ा दी है. जज गीतांजलि गोयल ने तीनों आरोपियों की ED हिरासत बढ़ाते हुए कहा कि आज एक दिन की ED हिरासत बढ़ा रहे हैं. कल यानी शुक्रवार को संबंधित नियमित अदालत में इन्हें पेश किया जाए. स्पेशल जज विकास ढुल की अनुपलब्धता के चलते आरोपियों को जज गीतांजलि गोयल की कोर्ट में पेश किया गया था.

इस मामले में ज़िशान हैदर, दाऊद नासिर और जावेद इमाम सिद्दीकी को 3 दिन की ED हिरासत खत्म होने बाद कोर्ट में पेश किया गया था. ED ने तीनों आरोपियों की 6 दिन की हिरासत और बढ़ाने की मांग की थी. सुनवाई के दौरान आरोपी जावेद इमाम के वकील ने ED की हिरासत बढ़ाने की मांग का विरोध किया था. वकील ने कहा कि अक्टूबर 2022 से वह 15 बार जांच में शामिल हुआ है, जबकि 15 साल तो वो दुबई में था.

दाऊद नासिर के वकील ने कहा कि उसकी तबियत ठीक नहीं थी. उसके बाद उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर गए थे. वहां डॉक्टर्स ने कोई एस्टरॉयड दिया था. उसके बाद से दाऊस नासिर को लगातार चक्कर आ रहे थे. उसी दौरान ईडी की टीम ने नासिर से पूछताछ भी कर ली. एक कागज पर दस्तख़त भी कराए. दाऊद के वकील ने कहा कि उसे अंग्रेजी नहीं आती, उसने इस बात का जिक्र ED के अफसरों से भी किया. इसके बाद भी अंग्रेज़ी के पेपर पर दस्ताख़त कराए गए.

Advertisement

कोर्ट में ED के वकील ने कहा कि जब भी इनको अदालत में लाया जाता है, यह जांच एजेंसी पर आरोप लगाने लगते हैं. ED ने कहा था कि इन लोगों ने अमानतुल्लाह के कहने पर प्रॉपर्टी खरीदी थी. उसकी कीमत 13.40 करोड़ रुपए है. इस गोरखधंधे के तीनों आरोपी मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल हैं. जो रकम नकद इस्तेमाल हुई वह अमानतुल्लाह खान की है. ED ने कहा कि कौसर इमाम सिद्दीकी बिचौलिया है. उसकी डायरी में पैसों के ट्रांजेक्शन के बारे में सब कुछ लिखा हुआ है. इसकी जांच अभी बेहद महत्वपूर्ण स्टेज पर है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement