scorecardresearch
 

दिल्ली: 6 दिन से लापता हुई त्रिपुरा की DU स्टूडेंट स्नेहा देबनाथ का शव बरामद, यमुना में मिली लाश

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा और त्रिपुरा की रहने वाली 19 साल की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में छह दिनों से लापता थीं, अब उनका शव यमुना नदी से बरामद कर लिया गया है. पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस बीते कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी.

Advertisement
X
त्रिपुरा की छात्रा का शव यमुना नदी से किया गया बरामद (Photo: ITG/Arvind Ojha)
त्रिपुरा की छात्रा का शव यमुना नदी से किया गया बरामद (Photo: ITG/Arvind Ojha)

Tripura student Sneha Debnath body found in Yamuna river: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में पढ़ने वाली त्रिपुरा की रहने वाली 19 साल की छात्रा स्नेहा देबनाथ पिछले छह दिनों से से लापता थीं. अब उनका शव यमुना नदी से बरामद कर लिया गया है. पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें सिग्नेचर ब्रिज से कूदने का इरादा दर्शाया गया.

दिल्ली पुलिस ने तकनीकी निगरानी के माध्यम से देबनाथ की गतिविधियों का पता लगाया है और उसकी अंतिम लोकेशन सिग्नेचर ब्रिज के पास पाई गई थी.

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, स्नेहा ने अपने माता-पिता से आखिरी बार 7 जुलाई की सुबह बात की थी. इसके बाद परिवार की स्नेहा से बातचीत नहीं हो सकी है. परिवार वालों ने बताया कि स्नेहा ने बीते चार महीने से अपने बैंक अकाउंट से कोई पैसे नहीं निकाले थे और बिना कोई सामान लिए अचानक घर से चली गई. 

स्नेहा 7 जुलाई की सुबह 5 बजकर 56 मिनट पर अपने परिवार को बताया था कि वह अपनी दोस्त पिटुनिया के साथ सराय रोहिल्ला स्टेशन जा रही है. लेकिन करीब तीन घंटे बाद जब उसका फोन बंद आया तो परिवार ने पिटुनिया से संपर्क किया. पिटुनिया ने बताया कि वह स्नेहा से मिलने नहीं गई थी और दोनों की मुलाकात नहीं हुई. ये सुनकर परिवार सन्न रह गया. 

Advertisement
Sneha
स्नेहा मामले में पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR की कॉपी

यह भी पढ़ें: दिल्ली की दमघोंटू हवा, टोल मीम्स और रिटायरमेंट प्लान... इंटरव्यू में खुलकर बोले केंद्रीय मंत्री गडकरी

इसके बाद, स्नेहा के परिवार ने उस टैक्सी चालक को खोजा, जिसने स्नेहा को छोड़ा था. ड्राइवर ने बताया कि उसने स्नेहा को दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के पास उतारा था. लेकिन उस इलाके में CCTV कवरेज ठीक नहीं होने के कारण दिल्ली पुलिस स्नेहा की आगे की गतिविधियों का पता नहीं लगा सकी.

स्नेहा की गुमशुदगी के बाद दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने लगभग सात किलोमीटर के दायरे में एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन एक हफ्ते की तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला था. लेकिन, आज (रविवार) को उसका शव बरामद कर लिया गया है.

मौत से पहले लापता होने की घटना की जानकारी मिलते ही त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया और पुलिस को स्नेहा को जल्द से जल्द खोजने के निर्देश दिए थे. 

एक्स पर उन्होंने लिखा, 'त्रिपुरा के साबरूम की रहने वाली मिस स्नेहा देबनाथ के दिल्ली में लापता होने की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय को मिली है. इस मामले में तुरंत पुलिस को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं ताकि समय पर और उचित कार्रवाई की जा सके'.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement