scorecardresearch
 

47 गांवों में पहली बार 26 जनवरी को फहराया गया तिरंगा, दशकों बाद गूंजा 'जन गण मन'

Republic Day 2026: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के लिए 26 जनवरी 2026 का दिन इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गया है. दशकों तक लाल आतंक के साये में रहे 47 गांवों में पहली बार गणतंत्र दिवस का तिरंगा फहराया गया.

Advertisement
X
बस्तर के 47  गांवों में पहली बार मना गणतंत्र दिवस.(Photo:ITG)
बस्तर के 47 गांवों में पहली बार मना गणतंत्र दिवस.(Photo:ITG)

दशकों के संघर्ष और हिंसा के बाद छत्तीसगढ़ का बस्तर अब विकास और शांति की नई इबारत लिख रहा है. आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा जिलों के उन 47 गांवों में तिरंगा फहराया गया, जहां कभी राष्ट्रीय पर्व मनाना एक सपना या जानलेवा जोखिम माना जाता था.पिछले दो वर्षों में केंद्र और राज्य सरकार की समन्वित रणनीति, सुरक्षाबलों की सतत कार्रवाई और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बस्तर में हालात तेजी से बदले हैं.

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 59 नए सुरक्षा कैंप स्थापित किए गए हैं, जिससे प्रशासन की स्थायी मौजूदगी सुनिश्चित हुई है. इन्हीं प्रयासों के चलते बीते वर्ष 53 गांवों में गणतंत्र दिवस मनाया गया था, जबकि इस वर्ष 47 नए गांव इस परंपरा से जुड़े.

बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा जिलों के इन गांवों में आज पहली बार तिरंगा फहराया गया और स्थानीय ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक समारोह में भाग लिया. जिन इलाकों में कभी राष्ट्रीय पर्व मनाना जोखिम भरा माना जाता था, वहां आज लोग स्वयं आगे बढ़कर लोकतांत्रिक आयोजनों में शामिल हुए.  

बस्तर क्षेत्र में अब 100 से अधिक सुरक्षा कैंप स्थापित हो चुके हैं, जिनकी मौजूदगी ने सुरक्षा के साथ-साथ विकास का रास्ता भी खोला है. सड़कों, स्कूलों, स्वास्थ्य सेवाओं, संचार और बैंकिंग जैसी बुनियादी सुविधाएं धीरे-धीरे दूरस्थ गांवों तक पहुंच रही हैं. हाल ही में जगरगुंडा जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बैंकिंग सेवाओं की दोबारा शुरुआत इसी बदलाव का संकेत है.

Advertisement

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के अनुसार, बस्तर को अब हिंसा के अतीत से निकालकर विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ सरकार बस्तर में शांति, विश्वास और लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में लगातार काम कर रही है.

26 जनवरी 2026 को इन 47 गांवों में फहराया गया तिरंगा शांति, लोकतंत्र और विकास की नई शुरुआत का प्रतीक बन गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement