scorecardresearch
 

केरल पुलिस में जल्द ही ट्रांसजेंडर भी होंगे अधिकारी, सरकार ने की सिफारिश

केरल सरकार ने सिफारिश रखी है कि राज्य पुलिस में ट्रांसजेंडर्स को भी शामिल किया जाए. इस मुद्दे को एडीजीपी के सम्मेलन में उठाया जाएगा. पुलिस मुख्यालय में शुरुआती कार्रवाई शुरू हो गई है. पुलिस प्रशिक्षण के लिए जिम्मेदार सशस्त्र पुलिस (एपी) बटालियन की राय भी ली जाएगी.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्रांसजेंडर भी हो सकेंगे पुलिस अधिकारी
  • समर्थन में केरल पुलिस अधिकारी संघ

केरल राज्य पुलिस में जल्द ही ट्रांसजेंडर भी अधिकारी हो सकते हैं. सरकार ने ट्रांसजेंडर्स को फोर्स में शामिल करने की सिफारिश की है. इसके लिए अनुशंसा एडीजीपी (कानून व्यवस्था) को सौंप दी गई है. एडीजीपी अब इसपर अपने समकक्षों से राय के लिए संपर्क करेंगे. इस मुद्दे को एडीजीपी के सम्मेलन में उठाया जाएगा. पुलिस मुख्यालय में शुरुआती कार्रवाई शुरू हो गई है. पुलिस प्रशिक्षण के लिए जिम्मेदार सशस्त्र पुलिस (एपी) बटालियन की राय भी ली जाएगी.

हालांकि, ट्रांसजेंडरों को बल में शामिल किए जाने से पहले कई फैक्टर्स पर विचार किया जाना है. एडीजीपी की बैठक में चर्चा होगी कि बल में ट्रांसजेंडरों को कैसे शामिल किया जाएगा, भर्ती कैसे की जाएगी, प्रशिक्षण कैसे किया जाएगा और उन्हें किन क्षेत्रों में नियुक्त किया जा सकता है?

उन्हें कानून व्यवस्था में नियुक्त करने की संभावना पर विचार किया जाएगा. सभी मतों के सहयोग के प्रभारी एडीजीपी (खुफिया) हैं. इसके बाद रिपोर्ट राज्य के पुलिस प्रमुख को सौंपी जाएगी जो बाद में निर्णय की घोषणा करेंगे. इस बीच केरल पुलिस अधिकारी संघ (केपीओए) ट्रांसजेंडरों को पुलिस बल में शामिल करने के फैसले का समर्थन करते हुए आगे आया है. एसोसिएशन के महासचिव सीआर बीजू ने कहा कि यह फैसला सरकार का एक बड़ा कदम है. उन्होंने कहा, "महिलाओं के लिए भर्ती का प्रतिशत भी नहीं होना चाहिए. जल्द ही हमें लिंग पर विचार से हटकर भर्ती करनी चाहिए. हमारे जैसे समाज के लिए लिंग आधारित भर्ती उपयुक्त नहीं है."
 

Advertisement

इनपुट- रिक्सन

 

Advertisement
Advertisement