scorecardresearch
 

Indian Railways: उत्तर भारत में छाया घना कोहरा, गाड़ियों की रफ्तार धीमी, देरी से चल रहीं 21 ट्रेनें

Indian Railways: मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तर पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और इससे सटे पश्चिम यूपी, उत्तर बिहार और इससे सटे पूर्वी यूपी और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल पर कोहरे की परत देखी गई. इससे विजिविलिटी में कमी दर्ज की गई. जिसके चलते गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेंक लगा है. कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं.

Advertisement
X
Trains late due to fog (File Photo)
Trains late due to fog (File Photo)

पूरा उत्तर भारत कोहरे और शीतलहर की चपेट में है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी ये ठंड और कहर ढाने वाली है. 28 दिसंबर तक राहत के कोई आसार नहीं हैं. दिल्ली-एनसीआर, यूपी, पंजाब और चंडीगढ़ में कोहरा लगातार कहर ढा रहा है. आज भी घने कोहरे की वजह से सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. कई इलाकों में विजिविलिटी कम होने के चलते गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है. कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तर पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और इससे सटे पश्चिम यूपी, उत्तर बिहार और इससे सटे पूर्वी यूपी और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल पर कोहरे की परत देखी गई. इससे विजिविलिटी में कमी दर्ज की गई. अमृतसर में विजिविलिटी 200, पटियाला और चंडीगढ़ में 50-50, अंबाला में 25, गंगानगर में 25, चूरू में 50, बरेली में 50, पालम में 200, सफदरजंग-500, पूर्णिया में 50 दर्ज की गई. हालांकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी में विजिविलिटी में सुधार देखा गया, यहां 1000 मीटर से ऊपर विजिविलिटी दर्ज की गई.

देरी से चल रहीं ये ट्रेनें

रेलवे द्वारा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए समय-समय कई कोशिशें की जाती रही हैं. कोहरे के प्रभाव से बचे रहने के लिए रेलवे द्वारा कई कोशिशे की गईं. हालांकि अब भी कई ट्रेनों की रफ्तार पर इसका असर देखने को मिल रहा है. आज की बात की जाए तो, 23 दिसंबर को 21 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. आइयें देखते हैं, देरी से चल रही ट्रेनों की लिस्ट.

Advertisement
Trains running late due to fog

बता दें कि दिल्ली सहित गंगा के मैदानी इलाकों में गुरुवार सुबह भी घने कोहरे की परत छाई रही, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ. रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार को 20 ट्रेनें दोपहर 1:30 से 4:30 घंटे की देरी से चलीं. हालांकि हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा के उड़ान संचालन अप्रभावित रहा. इसके अलावा हरियाणा और पंजाब में कई स्थानों पर कोहरे के कारण दृश्यता कम दर्ज हुई, यहां कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य सीमा से नीचे दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार, बहुत घना कोहरा तब कहा जाता है, जब दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच होती है. 51 से 200 मीटर के बीच दृश्यता को घना कोहरा, 201 से 500 को मध्यम और 501 से 1,000 मीटर के बीच दृश्यता को हल्का कोहरा कहा जाता है. बता दें कि दिल्ली समेत देश के उत्तरी मैदानी हिस्सों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बहुत घना कोहरा छाया रहा.

 

Advertisement
Advertisement