देश के उत्तरी इलाकों में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. पिछले कई दिनों से पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे की चादर देखी जा रही है, जिसकी वजह से तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्त रप्रदेश के कई हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे के हालात बने हुए हैं. वहीं, कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम है, जिसका असर यातायात पर देखने को मिल रहा है.
फ्लाइट्स पर कोहरे का असर
कोहरे के कारण फ्लाइट्स पर भी असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर आने वाली 10 फ्लाइट्स को आज, 15 जनवरी को कोहरे के कारण डायवर्ट किया गया है. जबकि कम विजिबिलिटी के कारण करीब 100 फ्लाइट्स लेट हैं.
ट्रेनें की थमी रफ्तार, कई गाड़ियां लेट
कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है. धुंध और कम विजिबिलिटी के कारण देश के विभिन्न इलाकों से दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें आज (सोमवार), 15 जनवरी को अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. उत्तर भारत के राज्यों में कम विजिबिलिटी के कारण कई जगह पर 15 मीटर तक ही दृश्यता देखी जा रही है. वहीं, उत्तर भारत के न्यूनतम तापमान में भी 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखी जा रही है.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज 
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2-3 दिनों में कोहरे की तीव्रता कम होने की उम्मीद है, जिससे कुछ राहत मिलेगी. वहीं, शीतलहर की स्थिति कुछ दिनों तक बनी रह सकती है. सुबह और शाम को बाहर निकलने वालों को अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
दिल्ली का मौसम
IMD के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके अलावा पूरे सप्ताह घने से बहुत घना कोहरा देखने को मिलेगा.
ठंड से बेहाल उत्तर भारत
दरअसल, पश्चिमी हिमालय पर हल्की बर्फबारी और बारिश के साथ आने वाले लगातार कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड में इजाफा हो रहा है. इन विक्षोभों के साथ-साथ तलहटी से आने वाली उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण रात के तापमान में और गिरावट आई है, जिससे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के कुछ हिस्सों और यहां तक कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की स्थिति पैदा हो गई है. राजस्थान और हरियाणा के कई हिस्सों में फसलों पर पाला पड़ गया है.