scorecardresearch
 

गोवा घूमने गए युवकों को रूसी टूरिस्ट ने कार से कुचला, 3 की मौत

हादसा उत्तरी गोवा के अरपोरा गांव में सुबह 3 बजे हुआ. पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दलवी ने कहा कि शनिवार सुबह तीन पर्यटकों नासिक के रहने वाले महेश शर्मा और हैदराबाद के रहने वाले दिलीप कुमार बंग और मनोज कुमार सोनी की मौत हो गई. 

Advertisement
X
गोवा में तीन पर्यटकों की मौत (Photo Aajtak).
गोवा में तीन पर्यटकों की मौत (Photo Aajtak).

उत्तरी गोवा में तीन पर्यटकों की शनिवार सुबह मौत हो गई. मरने वालों में दो हैरदाबाद और एक नासिक का युवक है. रुसी पर्यटक द्वारा चलाई जा रही तेज रफ्तार कार ने तीनों युवकों को कुचल दिया था, जिसके कारण तीनों की ही जान चली गई. साथ की रूसी नागरिक कार सहित नाले में जा गिरा. वह भी गंभार रूप से घायल हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, हादसा उत्तरी गोवा के अरपोरा गांव में सुबह 3 बजे हुआ. पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दलवी ने कहा कि शनिवार सुबह तीन पर्यटकों नासिक के रहने वाले महेश शर्मा और हैदराबाद के रहने वाले दिलीप कुमार बंग और मनोज कुमार सोनी की मौत हो गई. 

रूसी पर्यटक ने कार से कुचला

27 साल का रूसी पर्यटक एंटोन बाइचकोव कार से तेज रफ्तार में चला आ रहा था. वहीं, तीनों पर्यटक अपनी कार में सवार होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान एंटोन ने तीनों युवकों को अपनी कार से कुचल दिया. उसकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक गहरे नाले में जा गिरी. 

तीन युवकों की मौके पर मौत

इस हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, रूसी पर्यटक नाले में जा गिरा था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों पर्यटकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. रूसी नागरिक और उसकी कार को नाले से बाहर निकाला गया. हादसे में रूसी नागिरक भी घायल हुआ है. उसे इलाज के लिए बम्बोलिम के गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

आरोपी के ठीक होने के होगी कानूनी कार्रवाई

पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दलवी ने आगे कहा कि रूसी पर्यटक को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार किया जाएगा. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement