बिहार के कटिहार एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपने बंद कमरे में पेट्रोल छिड़कर तीन बच्चों सहित खुद को आग लगा ली. इस दुखद हादसे में तीनों बच्चों की जलने से मौत हो गई है. वहीं, पिता जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. इस कदम को उठाने का कारण लोन के कर्ज को चुकाने को लेकर फरार पत्नी से तनाव बताया जा रहा है.
घटना देर रात कदवा थानाक्षेत्र के भर्री पंचायत के जाजा गांव के वार्ड नंबर 13 की है. वारदात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि 16 फरवरी की देर रात दिनेश कुमार सिंह अपने तीन बच्चों के साथ कमरे में सो रहा था.
उसकी पत्नी घर से फरार हो गई थी. वह बाहर रहकर कमाता था और कुछ दिन पहले ही गांव आया था. इस दौरान पत्नी ने स्थानीय स्तर पर लोन लिए थे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच तनाव था. बीते दिनों पत्नी लोन का रुपया लेकर फरार हो गई. इस बात को लेकर दिनेश परेशान था.
तीनों बच्चों की मौत, पिता की भी हालत गंभीर
इसी बीच कल देर रात घर में सो रहे तीन बच्चों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और फिर खुद को भी आग लगा ली. दो बच्चे की जलने से घर में ही मौत हो गई. वहीं, एक घायल बच्चे ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उधर, दिनेश कुमार सिंह खुद बुरी तरह से जल चुका है और वह भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है.
मृतक बच्चों में दो लड़का और एक लड़की है, जिसके नाम राजा कुमार (9 साल), शुभांकर कुमार (7 साल) और रिंकी कुमारी (5 साल) हैं. हादसे की जानकारी मिलने के बाद कटिहार के जिलाधिकारी रवि प्रकाश और पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार खुद मौके पर पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने बताया कि लोन लेने, पत्नी के फरार होने की वजह से मानसिक तनाव में आकर दिनेश कुमार सिंह ने यह खौफनाक कदम उठाया है.