scorecardresearch
 

एअर इंडिया की 32 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप 

मंगलवार को एअर इंडिया की 32 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं. फ्लाइट्स में बम की धमकी होने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया.

Advertisement
X
एअर इंडिया की 32 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी. (सांकेतिक फोटो)
एअर इंडिया की 32 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी. (सांकेतिक फोटो)

फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच मंगलवार को एअर इंडिया की 32 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं. फ्लाइट्स में बम की धमकी होने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया.

फ्लाइट्स में बम की सूचना मिलने के बाद सभी की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. जांच में सभी धमकियों को फर्जी पाए जाने पर फ्लाइट्स को अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दिया. हाल के हफ्तों में देश भर में वाणिज्यिक एयरलाइनों और कई प्रतिष्ठानों को बम की झूठी धमकियां मिलीं थीं. 

एयरलाइंस को धमकी भरे कॉल मिलने के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है. इसको लेकर एनआईए ने अपनी जांच भी तेज कर दी है.
 
पिछले दो हफ्ते दो हफ्तों में सुरक्षा एजेंसियों ने 400 से अधिक फर्जी कॉल प्राप्त होने की सूचना दी है, जिससे यात्री सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा पर संभावित प्रभाव के बारे में व्यापक चिंता पैदा हो गई है.


वहीं, इन बढ़ते खतरों से निपटने के लिए एनआईए की साइबर विंग ने इन विदेशी खतरे वाली कॉलों का व्यापक विश्लेषण शुरू किया है. यह जांच इन कॉल के पीछे के उद्देश्यों को समझने और उनकी प्रामाणिकता का आकलन करने पर फोकस होगी. 

Advertisement

फर्जी धमकी भरे कॉलों पर कड़ा रुख अपनाते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने पिछले हफ्ते सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को एक एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों और भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों का पालन करने के लिए कहा गया.  साथ ही बम की धमकी वाली पोस्टों को 'तुरंत' हटाने के लिए 'उचित प्रयास' करें अन्यथा 'उत्तरदायी ठहराया जाएगा'.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement