जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों ने आतंकियों की मदद करने वाले एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. उसके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने बताया कि एक विशेष सूचना के आधार पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने यूनिसू इलाके में वाहनों की तलाशी के दौरान आतंकी के मददगार को दबोचा है.
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान ईशफाक मजीद डार के रूप में हुई है, जो सोपोर क्षेत्र के लत्ती शार्ट का निवासी है. तलाशी के दौरान उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री, एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 12 गोलियां और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हंदवाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है. एक अधिकारी ने कहा कि आतंकी सहयोगियों की पहचान और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए सुरक्षा बल लगातार प्रयास कर रहे हैं.
गुप्त जगह हो रही पूछताछ
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के दौरान और जानकारी मिलने की संभावना है जिससे आतंकी गतिविधियों से जुड़े अन्य नेटवर्क का भी पर्दाफाश हो सकता है. गौरतलब है कि सुरक्षा बलों द्वारा जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए संयुक्त अभियान चलाए जा रहे हैं. इस कार्रवाई का उद्देश्य क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखना है.
इस गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा बलों ने नागरिकों से अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में जानकारी मिले तो तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को सूचित करें, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके. यह गिरफ्तारी सुरक्षा बलों के लिए काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि इससे आतंकी नेटवर्क पर और दबाव बनेगा और आतंकवादियों की कमर तोड़ने में मदद मिलेगी.