scorecardresearch
 

लोन चुकाने के लिए मांगी दो और दिन की मोहलत, घर का गेट उखाड़ ले गए रिकवरी एजेंट

तेलंगाना में कोदाकन्दला लोन न चुका पाने पर बैंक के रिकवरी एजेंट कथित तौर पर एक कर्जदार के घर का गेट उखाड़कर ले गए. पुलिस में शिकायत के बाद मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया था.

Advertisement
X
लोन चुकाने के लिए मांगी दो और दिन की मोहलत, घर का गेट उखाड़ ले गए रिकवरी एजेंट (ai image)
लोन चुकाने के लिए मांगी दो और दिन की मोहलत, घर का गेट उखाड़ ले गए रिकवरी एजेंट (ai image)

तेलंगाना में कोदाकन्दला के जंगांव जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां लोन न चुका पाने पर बैंक के रिकवरी एजेंट कथित तौर पर एक कर्जदार के घर का गेट उखाड़कर ले गए.

दरअसल, अक्टूबर 2021 में, स्टेशन घनपुर में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक (डीसीसीबी) शाखा ने डेयरी भैंस खरीदने के लिए एडुनुथुला टांडा की मंजुला और मैडेबॉयिन प्रेमलता के लिए ₹8.72 लाख का लोन दिया था.ये लोन दो ग्रुप्स को जारी किया गया था, दोनों में पांच- पांच सदस्य थे.तब हर एक व्यक्ति ने एक भैंस खरीदी थी.

हालांकि कर्जदारों ने लोन का एक हिस्सा चुका दिया था, लेकिन दोनों ग्रुप्स के पास अभी भी ₹7 लाख का बकाया था.लोन एग्रीमेंट के अनुसार,लोन की किश्तों का पूरा भुगतान 2023 तक किया जाना था.ऐसे में अक्टूबर 2023 में,बैंक ने लाभार्थियों को कानूनी नोटिस जारी किया.

मैडेबॉयिन प्रेमलता ने दावा किया कि बैंक कर्मचारी हाल ही में नोटिस देने के लिए हमारे घर आए और तुरंत पैसे चुकाने को कहा. ऐसे में हमने बैंक अधिकारियों को 3 लाख का भुगतान तुरंत कर दिया. हमने बाकी पैसे का पेमेंट करने के लिए कहा दो और दिन का समय मांगा तो बैंक कर्मचारियों इसे इग्नोर कर दिया और हमारे घर का गेट उखाड़ ले गए.

Advertisement

गौरतलब है कि लोन रिकवरी से जुड़े कई मामले आए दिन सामने आते हैं. इसी माह महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 38 साल के एक व्यक्ति ने 1.8 लाख रुपये लोन चुकाने को लेकर परेशान किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली थी. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया था. जानकारी के मुताबिक मृतक अमीन शेख ने आरोपियों से 1.80 लाख रुपये का लोन लिया था. गणेशपुरी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त ब्याज सहित कुल 3.30 लाख रुपये चुकाने के बावजूद, आरोपी ने कथित तौर पर उसे और पैसे के लिए परेशान करना और धमकाना जारी रखा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement