scorecardresearch
 

तेलंगाना: तीसरी मंजिल से गिरा तीन साल का बच्चा, मौके पर हो गई मौत

घटना की वजह मौके पर रेलिंग न होना बताया जा रहा है. गंभीर चोटों के कारण बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. बीडीएल बनूर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
बिल्डिंग से गिरने से बच्चे की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर/Meta AI)
बिल्डिंग से गिरने से बच्चे की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर/Meta AI)

तेलंगाना (Telangana) के संगारेड्डी में तीन मंजिला इमारत से गिरने से तीन साल के बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि खेलते वक्त तीन साल का बच्चा तीन मंजिला इमारत से नीचे गिर गया. यह घटना तेलपुर नगर पालिका के वेलिमाला में निर्माणाधीन इमारत में हुई.

मध्य प्रदेश के रहने वाले रूप सिंह एक मजदूर राजमिस्त्री हैं और उनकी पत्नी एक मजदूर हैं. रूप सिंह ने चार महीने पहले ही काम करना शुरू किया था. माता-पिता तीन साल के बच्चे को बिल्डिंग की छत पर ले गए. सोमवार दोपहर तीन साल का बच्चा खेलते वक्त तीसरी मंजिल से गिर गया, जबकि दोनों काम कर रहे थे.

घटना की वजह मौके पर रेलिंग न होना बताया जा रहा है. गंभीर चोटों के कारण बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. बीडीएल बनूर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement