तमिलनाडु में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें पुलिसकर्मी हंगामा कर रहा है. वह कह रहा है कि उसके बेटे के सैलून वाले ने उसके बेटे के गलत बाल काट दिए. इतना ही नहीं, पुलिसकर्मी ने सैलून बंद भी करवा दिया.
कॉन्स्टेबल नेविस ब्रिटो थिसयानविलाई पुलिस स्टेशन से जुड़े हुए हैं. शनिवार को वह एक सैलून में गए थे और मालिक पर चिल्लाने लगे कि उसके बेटे के बाल खराब हो गए हैं.
सैलून के मालिक को ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं थी और उसने नेविस ब्रिटो के दावों को खारिज करने की कोशिश की.
कॉन्स्टेबल नेविस ब्रिटो ने दुकान को बंद कर दिया. साथ ही बार-बार आरोप लगाया कि सैलून मालिक ने उसके बेटे के गलत बाल काट दिए. हालांकि बाद में यह पता चला कि कांस्टेबल के बेटे ने गलत दुकान की ओर इशारा किया था, जिसके कारण हंगामा हुआ.
जब कॉन्स्टेबल हंगामा कर रहा था तब आसपास के लोगों और दुकानों में काम करने वाले लोगों ने घटना को रिकॉर्ड कर लिया. जिसके आधार पर सैलून दुकान के मालिक ने थिसैयांविलाई पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
उधर, बीजेपी ने तमिलनाडु पुलिस के 'नकारात्मक' रवैये पर सरकार पर निशाना साधा. बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने पुलिस के 'नकारात्मक रवैये' को लेकर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली तमिलनाडु सरकार पर निशाना साधा. बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने ट्वीट किया कि एक पुलिस वाले ने एक सैलून की दुकान बंद कर दी, क्योंकि उसके बेटे ने ठीक से बाल नहीं कटवाए थे. तमिलनाडु पुलिस का रवैया इतना नकारात्मक कैसे हो गया. समय आ गया है कि सीएम एमके स्टालिन, प्रभारी मंत्री होने के नाते पुलिस बल को संवेदनशील बनाने पर काम करें.
ये भी देखें