scorecardresearch
 

कपड़ा कारोबारी को किया अगवा, 40 लाख की मांगी फिरौती, व्यापारी ने चौथे प्लोर के बाथरूम से कूदकर दी जान

गुजरात के सूरत में एक होटल के कमरे के बाथरूम से कूदकर एक कारोबारी ने आत्महत्या कर ली. हालांकि आत्महत्या की वजह को कारोबारी की पत्नी ने अपहरण के बाद फिरौती मांगने को बताया है. पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
घटना के संबंध में जानकारी देते डीसीपी
घटना के संबंध में जानकारी देते डीसीपी

गुजरात के सूरत में एक होटल के कमरे के बाथरूम से कूदकर एक कारोबारी ने आत्महत्या कर ली. हालांकि आत्महत्या की वजह को कारोबारी की पत्नी ने अपहरण के बाद फिरौती मांगने को बताया है. पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गुजरात के सूरत शहर में डिंडोली इलाके स्थित एक होटल के कमरे से कूद कर कपड़ा कारोबारी ने खुदकुशी कर ली. यह घटना होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जानकारी के मुताबिक कारोबारी पुणे का रहने वाला था. लेकिन इस पूरे मामले को लेकर कारोबारी राकेश चौधरी की पत्नी ने अपहरण का आरोप लगाया है. पत्नी का आरोप है कि उसके पति को अपहरण करके सूरत के एक होटल में 40 लाख रुपये की वसूली करने के लिए बंधक बनाकर रखा गया था. इसी दौरान उन्होंने होटल से कूदकर जान दे दी.

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में 13 वर्षीय लड़के ने की आत्महत्या, पिता की डांट से था आहत

होटल के कमरे के बाथरूम से नीचे कूद कर की खुदकुशी

मामले में पुलिस ने मृतक कपड़ा कारोबारी राकेश चौधरी की पत्नी की शिकायत के आधार पर सूरत के चार कपड़ा कारोबारियों के खिलाफ बंधक बनाने और सुसाइड के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक घटना सूरत शहर के डिंडोली इलाके में मधुरम आर्केड में स्थित डे नाईट इन होटल की है. मधुरम आर्केड नामक बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर यह होटल स्थित है. इसी होटल के कमरा नंबर 104 में में राकेश चौधरी को बंधक बनाकर रखा गया था.

Advertisement

आरोप में है कि सुशील जोशी, हरीश, गौतम,जयेश और अन्य दो लोगों ने पुणे से राकेश का अपहरण करके सूरत लेकर आए थे व बंधक बनाकर रखा था. बंधक बनाने वाले सभी कपड़ा कारोबारी हैं. ये सभी राकेश से 40 लाख रुपए देने की डिमांड कर रहे थे. जिसके चलते राकेश ने होटल के कमरे के बाथरूम से नीचे कूद कर खुदकुशी कर ली.

लेनदेन को लेकर हुआ था अपहरण

मृतक राकेश चौधरी की पत्नी पूजा चौधरी का आरोप है कि उनके पति का मर्डर हुआ है और उनका पुणे से किडनैप किया गया था. राकेश का किडनैप 6 अगस्त को हुआ था और 7 व 8 तारीख को होटल में बंधक बनाकर रखा गया था. घटना की जानकारी उनको पुलिस की तरफ से फोन करके दी गई थी. उनके एटीएम कार्ड भी गायब हैं और मौत के बाद एटीएम से 40 हजार रुपये भी निकाले गए थे. 

इस मामले में डीसीपी भगीरथ गढ़वी ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस ने बताया की कारोबारी पुणे का रहने वाला था और बैंगलोर में कपड़े का कारोबार करते था. संभवत 40 लाख रुपये के लेनदेन के चलते अपहरण करने की बात सामने आ रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement