scorecardresearch
 

NEWSWRAP: पढ़ें, रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

पिछले एक महीने से भी ज्यादा से किसानों का आंदोलन जारी है. इसी गतिरोध के बीच सरकार नए संशोधन के लिए तैयार है. किसानों की लगातार मांग है कि कृषि कानून को वापस ले लिया जाए. अब किसान 29 दिसंबर को सरकार से बातचीत करने जाएंगे. इसी के साथ पढ़ें रविवार की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
किसान आंदोलन (फाइल फोटो)
किसान आंदोलन (फाइल फोटो)

पिछले एक महीने से भी ज्यादा से किसानों का आंदोलन जारी है. इसी गतिरोध के बीच सरकार नए संशोधन के लिए तैयार है. किसानों की लगातार मांग है कि कृषि कानून को वापस ले लिया जाए. अब किसान 29 दिसंबर को सरकार से बातचीत करने जाएंगे. इसी के साथ पढ़ें रविवार की बड़ी खबरें.

30 को ट्रैक्टर मार्च, 31 को लंगर, बातचीत के न्यौते के बावजूद किसानों का प्रोटेस्ट रोडमैप तैयार

पिछले 32 दिनों से किसानों का घमासान सड़कों पर चल रहा है. किसान हर हाल में नए कृषि कानूनों को खत्म करवाना चाहते हैं. जबकि सरकार कानून में संशोधन को ही तैयार है. इस गतिरोध के बीच कम से कम किसान सरकार से बातचीत को तैयार हो गए हैं. अब किसान 29 दिसंबर को सरकार से बातचीत करने जाएंगे. 


Corona Updates: कोरोना से 24 घंटे में 279 मौतें, देश के सभी राज्यों में रिकवरी रेट 90% से ज्यादा

नये साल 2021 में कोरोना महामारी (Coronavirus) से निजात मिलने की उम्मीद बढ़ती जा रही है. एक तरफ भारत में जहां कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) की तैयारियां जोरों पर हैं तो वहीं अब संक्रमण की रफ्तार पर भी ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है. 

Advertisement

कृषि कानून के विरोध पर NDA में एक और टूट, अकाली दल के बाद RLP ने भी छोड़ा साथ

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों और विपक्षी दलों की ओर से हो रहे हमलों तथा प्रदर्शन के बीच एनडीए के सहयोगी दलों के बागी तेवर बने हुए हैं. एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) किसानों को समझाने में जुटी है, तो वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के नेता हनुमान बेनीवाल ने किसान आंदोलन के बीच कहा कि शिवसेना और अकाली दल पहले ही एनडीए छोड़ चुके हैं.


नेपाल की राजनीति में चीन की एंट्री, भारत समर्थक पार्टियों को भी प्रचंड का समर्थन करने के लिए मना लिया

नेपाल की सत्तारूढ़ कम्यूनिष्ट पार्टी दो भागों में विभाजित हो गई है, जिसमें एक हिस्सा ओली समर्थक है तो दूसरा हिस्सा प्रचंड समर्थक है. इस विभाजन से नेपाल में तो राजनीतिक संकट बना हुआ है ही, लेकिन चीन भी नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी में हुए विभाजन के बाद सक्रिय हो गया है.

दिल्ली: त्रिलोकपुरी में देर रात गैंगवार, अचानक चलने लगीं गोलियां, एक शख्स की मौत

पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में शनिवार देर रात लड़कों के दो गुटों में जमकर झड़प हुई. इस दौरान कई राउंड गोलियां चलीं, जिसमें शाहिद नाम के एक शख्स की मौत हो गई. ये झगड़ा मामूली नोकझोंक को लेकर शुरू हुआ. बाद में दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement