scorecardresearch
 

कैलिफोर्निया से हमर और मस्टैग लेकर मूसा पहुंचे सिद्धू मूसेवाला के फैन, मां की भर आईं आंखें

सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसक सोमवार को पंजाब के मानसा जिले स्थित मूसा गांव पहुंचे. प्रशंसक कैलिफोर्निया से आए थे और अपने साथ हमर और मस्टैग जैसी महंगी गाड़ियां भी लाए थे. यहां उन्होंने सिंगर की मां से मुलाकात की साथ ही इन गाड़ियों में सिंगर की मां को बैठाकर गांव भी घुमाया. इस प्यार और अपनेपन को देखकर मूसेवाला की मां चरन कौर भावुक हो गईं.

Advertisement
X
कैलिफोर्निया से मूसा गांव पहुंचे सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसक
कैलिफोर्निया से मूसा गांव पहुंचे सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसक

सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसक दुनियाभर में फैले हुए हैं और इस दुनिया से फना हो जाने के बाद भी उनका जलवा कम नहीं हुआ है.  उनके फैन बेस का ये जलवा एक बार फिर देखने को मिला जब सोमवार को दिवंगत सिंगर मूसेवाला के फैन मूसा गांव पहुंचे और सिंगर के परिवार से मुलाकात की. पूरे गांव में ये नजारा इसलिए भी चर्चा का विषय था क्योंकि ये फैन मूसेवाला के घर उन लग्जरी गाड़ियों को लेकर पहुंचे थे, जिनका जिक्र मूसेवाला अपने गानों में करते थे. इन गाड़ियों में सिद्धू मूसेवाला की पसंदीया हमर और मस्टैग गाड़ियां शामिल थीं. 

गांव पहुंचे थे फैन
बता दें कि सोमवार को पंजाब के मानसा जिले में स्थित मूसा गांव में अलग ही रौनक देखने को मिली. सिद्धू मूसेवाला के फैन कैलिफोर्निया से उनकी पसंदीदा गाड़ियां हमर और मस्टैग लेकर पहुंचे सिद्दू के गांव और घर पहुंचे. यहां उन्होंने सिंगर की मां से मुलाकात की साथ ही इन गाड़ियों में सिंगर की मां को बैठाकर गांव भी घुमाया. इस दौरान मूसेवाला के पुराने घर पहुंचकर और गाड़ी में बैठकर मां को फिर अपने बेटे की याद आ गई और उनकी मां चरन कौर भावुक हो गईं. 

शिप के जरिए गाड़ियां लेकर आए प्रशंसक
प्रशंसकों ने कहा कि वह सिद्धू मूसेवाला से लंबे समय से जुड़े हुए थे और उन्हें फॉलो करते थे. उन्होंने बताया कि सिद्धू मूसेवाला ने अपने गानों में इन गाड़ियों का जिक्र किया था. खासतौर पर  '8 सिलेंडर' गाने के वीडियो में ये गाड़ियां नजर आई थीं. प्रशंसकों के मुताबिक वह सिद्धू मूसेवाला से मिलना चाहते थे, लेकिन वह अब इस दुनिया में नहीं रहे. ऐसे में वह अब गाड़ियां लेकर परिवार के पास पहुंचे हैं और उनकी मां से मुलाकात की है. उन्होंने बताया कि इन गाड़ियों को वह अमेरिका से शिप के जरिए लेकर आए हैं और अब गांव मूसा में पहुंचे हैं. वहीं उन्होंने सिद्धू मूसेवाला के लिए इंसाफ की भी मांग की है. 

Advertisement

सिद्धू मूसेवाला की मां चरन कौर

'मूसेवाला ने किया दस्तार और खेती को प्रमोट'
सिद्धू मुसेवाले के ताया चमकौर सिंह सिद्धू ने कहा कि मूसेवाला ने जहां गानों के जरिए गांव मूसा का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है वहीं उन्होंने दस्तार और खेती को पूरी दुनिया में प्रमोट किया है. उन्होंने कहा कि सिद्धूमूसेवाला से जुड़ने वाले नौजवान जो विदेशों में बैठै हैं अब वापस अपने वतन पहुंचकर पुरानी विरासत को संभालने के लिए खेती करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चाहे सिद्दू मूसेवाला इस दुनिया में नहीं है, लेकिन मूसेवाला की सोच को ऐसे ही आगे ले जाया जाएगा.

'हमारे परिवार के इंसाफ दिलाने में सरकार असफल'
वहीं उन्होंने कहा कि कुछ लोग जो मुसेवाला को बदनाम कर रहे हैं वह यह जरूर देखें कि सिद्धू मूसेवाला को कितने लोग चाहते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कहते थे कि विदेशों से नौजवान हमारी सरकार बनने के बाद पंजाब लौटेंगे, लेकिन सीएम भगवंत मान बताएं अभी तक कितने नौजवान इनके बदलाव को देखकर वापस आए हैं. लेकिन सिद्धू मूसेवाला की सोच को देखते हुए नौजवान जरूर वापस पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार हमारे परिवार को इंसाफ देने में असफल दिखाई दे रही है.

महंगी गाड़ियां लेकर गांव पहुंचे थे प्रशंसक

मूसेवाला की मां हुईं भावुक
उधर, सिद्धू मूसेवाला के परिवार के नजदीकी सुखपाल सिंह पाली नंबरदार मूसा ने बताया कि सिद्दू मूसे वाला ट्रैक्टर और कारों का बहुत शौक रखता था. उसकी सोच थी कि वह अपने गांव में बड़ी गाड़ियां लेकर आएं और अपने माता-पिता को बड़ी गाड़ियों में घुमाए. उन्होंने अपने गानों में भी इन गाड़ियों का जिक्र किया है. मूसेवाला चाहे इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन सिद्धू के प्रशंसक आज सिद्धू का सपना पूरा करने के लिए गांव पहुंचे. प्रशंसकों का प्यार देख कर मूसेवाला की मां भी भावुक हो गई थीं.

Advertisement

इनपुट- अमरजीत

 

Advertisement
Advertisement