scorecardresearch
 

'हमारे पास सोनम के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं...', राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस कप्तान का बड़ा दावा

शिलांग एसपी विवेक ने कहा कि हमारे पास सभी आरोपियों के खिलाफ पूरे सबूत हैं. हम इस साजिश की और गहराई से जांच कर रहे हैं, ताकि कोई भी एंगल छूट न जाए.  

Advertisement
X
शिलांग के एसपी विवेक ने बड़ा खुलासा.
शिलांग के एसपी विवेक ने बड़ा खुलासा.

मेघालय के राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग एसपी विवेक सिएम ने बड़ा खुलासा कर दिया है. उन्होंने दावा किया कि मेघालय पुलिस के पास सोनम रघुवंशी और अन्य आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत हैं, जो साबित करते हैं कि वे हत्याकांड में शामिल थे. मेघालय पुलिस ने सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह का आमना-सामना करवाया, जिसके बाद सोनम ने अपने पति राजा की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल कर ली. 
 
मेघालय पुलिस के 'ऑपरेशन हनीमून' के तहत 23 मई को शिलांग के सोहरा में राजा रघुवंशी की हत्या हुई थी. पुलिस ने गिरफ्तार सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की. जांच में 42 सीसीटीवी फुटेज, आकाश राजपूत की खून से सनी जैकेट, सोनम का रेनकोट और गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से बरामद हत्या के हथियार जैसे पुख्ता सबूत सामने रखे गए. इन सबूतों के दबाव में सोनम टूट गई और उसने कबूल किया कि उसने राज कुशवाहा और तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची. 
 
पुलिस जांच में सामने आया कि सोनम ने हनीमून के बहाने राजा को सोहरा के सुनसान इलाके में ले जाया गया. पहले से तय साजिश के मुताबिक सुपारी किलर्स ने राजा की हत्या कर दी. उसके कुछ देर बाद सोनम ने राजा के सोशल मीडिया अकाउंट से दोपहर 2:15 बजे 'सात जन्मों का साथ है' पोस्ट कर जांच को भटकाने की कोशिश की. पुलिस ने सोनम को हत्यारों के साथ क्राइम सीन से 10 किलोमीटर दूर बातचीत करते हुए सीसीटीवी में देखा.
 
मेघालय पुलिस ने सोनम, राज कुशवाह और तीनों सुपारी किलर्स को गिरफ्तार कर लिया है. सोनम ने 9 जून को गाजीपुर में सरेंडर किया था. एसपी विवेक ने कहा, ''हमारे पास सभी आरोपियों के खिलाफ पूरे सबूत हैं. हम इस साजिश की और गहराई से जांच कर रहे हैं, ताकि कोई भी एंगल छूट न जाए.  

Live TV

Advertisement
Advertisement