भारत की सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दी. इससे देशभर में सुकून की लहर है. इसी बीच सूरत की रहने वाली शीतल बेन ने एक भावुक वीडियो संदेश जारी कर इस कार्रवाई का समर्थन किया है. शीतल बेन वही महिला हैं, जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में अपने पति शैलेश को खो दिया था. वीडियो में उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा था और यह भरोसा अब और मजबूत हुआ है.
शीतल बेन ने कहा कि आतंकवादियों को उनके ठिकानों में घुसकर मारा गया, यही असली बदला है. खबर मिली कि सेना ने पाकिस्तान में घुसकर हमला किया है, तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए. यही सुनकर मुझे सुकून मिला है. मेरे पति को भी सुकून मिला होगा. उनके साथ मारे गए 25 और लोगों की आत्मा को भी अब शांति मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: एयर स्ट्राइक से PAK के आतंकी ठिकाने तहस-नहस, भारत के आगे कहां टिकेगा? ये है दोनों की ताकत
उन्होंने अपने वीडियो में गुजरात सरकार से भी अपील की कि जिस तरह महाराष्ट्र सरकार ने मृतक परिवारों को सहायता दी है, उसी प्रकार गुजरात सरकार भी उनके और उनके बेटे के लिए सहयोग करे. शीतल बेन ने कहा कि इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार का सहारा उन्हें और उनके बेटे को न्याय का एहसास दिलाएगा.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में गम और गुस्से का माहौल था. इस बीच भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' ने पीड़ित परिवारों और देश के लोगों को भावनात्मक सुकून दिया है.
जन्मदिन मनाने मुंबई से कश्मीर पहुंचे थे शैलेश
बता दें कि सूरत के रहने वाले शैलेश हिम्मत भाई कपाड़िया जन्मदिन मनाने परिवार सहित मुंबई से कश्मीर पहुंचे थे. कश्मीर में उनके परिवार के साथ खिंची अंतिम तस्वीरें हैं. शैलेश भाई मुंबई की एसबीआई बैंक में नौकरी करते थे. वे पहले सूरत में जॉब करते थे, इसके बाद उनका तबादला बड़ौदा हो गया और बड़ौदा से राजकोट और फिर राजकोट से मुंबई तबादला हो गया था. 23 अप्रैल को शैलेश भाई का जन्मदिन था. जन्मदिन मनाने के कश्मीर गए थे, जहां आतंकी हमले में उनकी मौत हो गई थी.