scorecardresearch
 

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद प्रयागराज में जश्न, गूंजे 'भारत माता की जय' के नारे

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला कर सख्त कार्रवाई की है. भारत की इस जवाबी स्ट्राइक के बाद देशभर में जश्न का माहौल है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लोगों ने तिरंगा लहराकर, आतिशबाजी कर और भारत माता के जयकारे लगाकर सेना के साहस और सरकार के फैसले का स्वागत किया.

Advertisement
X
प्रयागराज में ऐसे मनाया गया जश्न. (Screengrab)
प्रयागराज में ऐसे मनाया गया जश्न. (Screengrab)

बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दिया है. इस निर्णायक कार्रवाई की खबर मिलते ही पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई. यूपी के प्रयागराज में लोगों ने आतिशबाजी कर और हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए. देशवासियों ने इस कदम को आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक युद्ध की शुरुआत बताया.

प्रयागराज में जैसे ही यह खबर फैली कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी शिविरों को मिसाइल से निशाना बनाकर तबाह कर दिया है, लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. जगह-जगह लोग सड़कों पर उतर आए, तिरंगा हाथ में लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाए गए.

यहां देखें Video

श्रृंगवेरपुर धाम के पीठाधीश्वर शांडिल्य महाराज ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि यह केवल बदले की कार्रवाई नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक युद्ध की शुरुआत है. उन्होंने कहा कि पूरे देश को ऐसे ही कड़े कदम की प्रतीक्षा थी और मोदी सरकार ने दिखा दिया कि वह आतंक के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकती है.

इस मौके पर मौजूद लोगों ने आतिशबाजी कर आतंकवाद के विरुद्ध की गई एयर स्ट्राइक का जश्न मनाया और सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब पाकिस्तान को समझ आ गया होगा कि भारत की सहनशीलता को कमजोरी न समझे. भारत अब नया भारत है, जो ईंट का जवाब पत्थर से देना जानता है. श्रृंगवेरपुर धाम के पीठाधीश्वर शांडिल्य महाराज ने कहा कि ये सिर्फ एक कार्रवाई नहीं, आतंकवाद के खिलाफ युद्ध का शंखनाद है. अब हर भारतवासी को गर्व है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement