scorecardresearch
 

विमान हादसे पर शत्रुघ्न सिन्हा ने की निष्पक्ष जांच की मांग, पीएम मोदी के घटनास्थल पर जाने की तारीफ

एअर इंडिया विमान हादसे पर तृणमूल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री मोदी की घटनास्थल पर मौजूदगी की तारीफ की है लेकिन जी-7 सम्मेलन के लिए देश छोड़ने को अनुचित बताया है. उन्होंने कहा कि यह कोई सामान्य हादसा नहीं है और विमानन सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है. सिन्हा ने निष्पक्ष जांच की मांग की, जिसमें साइबर हमले जैसी संभावनाओं को भी शामिल किया जाना चाहिए.

Advertisement
X
TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने की पीएम मोदी की तारीफ
TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने की पीएम मोदी की तारीफ

गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे पर तृणमूल कांग्रेस सांसद और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने गहरी चिंता जताई है. उन्होंने इस त्रासदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घटना स्थल पर जाने की तारीफ की लेकिन जी-7 शिखर सम्मेलन में उनके शामिल होने को लेकर सवाल उठाए हैं.

उन्होंने कहा कि इस समय देशवासियों के साथ रहना ज्यादा जरूरी था, न कि विदेश दौरे पर जाना. शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री की अहमदाबाद में मौजूदगी को सराहते हुए कहा कि जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ऐसे समय देश छोड़ना संवेदनशीलता की कमी दर्शाता है. उन्होंने कहा कि 'यह वक्त प्रधानमंत्री के देशवासियों के साथ खड़े होने का था, खासकर उन परिवारों के साथ जिनके अपने इस हादसे में जान गंवा बैठे हैं.'

विमान हादसे की हर एंगल से होनी चाहिए जांच: शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा ने हादसे की भयावहता को लेकर कहा कि यह कोई साधारण विमान दुर्घटना नहीं है. 'इतने बड़े पैमाने पर एक साथ दो इंजन फेल होना, 265 लोगों की एक साथ मौत वर्षों में भी नहीं देखने को मिलता. यह घटना असाधारण है और इसकी हर एंगल से जांच होनी चाहिए.

Advertisement

नरेंद्र मोदी

उन्होंने यह भी मांग की कि हादसे की जांच सिर्फ तकनीकी और मानवीय भूल तक सीमित न रखी जाए, बल्कि साइबर हमले जैसे असामान्य कारणों की भी पड़ताल की जाए. सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों को हर बिंदु पर निष्पक्ष जांच करनी चाहिए. अगर कोई साइबर हमला हुआ हो, तो उसकी भी गहनता से जांच हो.

उन्होंने कहा कि एयर इंडिया ने मृतकों के परिजनों के लिए तुरंत मुआवजे की घोषणा कर एक सकारात्मक कदम उठाया है, जो सराहनीय है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यह हादसा केवल एक तकनीकी विफलता नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय संकट है और इसके हर पहलू की गहराई से जांच होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement