6 बालिग महिला पहलवानो द्वारा WFI के पूर्व चैयरमैन बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के मामले में दाखिल चार्जशीट पर राउज एवन्यू कोर्ट 7 जुलाई को संज्ञान लेने की दलीलों पर बहस सुनेगा.
दिल्ली पुलिस से कोर्ट ने मामले से जुड़े सीडीआर रिपोर्ट और FSL रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है. सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस मामले से जुड़े विदेशों में रह रहे कुछ लोगो को नोटिस भेजा गया है. जिसका जवाब आना बाकी है. अभी इस मामले में FSL रिपोर्ट भी आनी है. जांच की कुछ अन्य रिपोर्ट्स का भी अभी इंतजार है.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस मामले में सप्लीमेंटरी चार्जशीट भविष्य में दाखिल की जा सकती है. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कहा कि FSL रिपोर्ट और इस मामले में केस से जुड़ी अन्य जांच रिपोर्ट्स भी जल्द दाखिल करे. दिल्ली पुलिस ने कहा कि उनकी तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है कि जल्द रिपोर्ट आ जाए.
दिल्ली पुलिस ने सीडीआर रिपोर्ट भी कोर्ट से मांगी है. अब कोर्ट 7 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई करेगा. राउज एवन्यू कोर्ट ने कहा चार्जशीट 1500 पेज की है लिहाजा पढ़ने में समय लग रहा है.