scorecardresearch
 

सेक्स सीडी कांडः पूर्व मंत्री ने शिवकुमार पर साधा निशाना, कहा- वो आदमी नहीं नपुंसक

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की अगुवाई वाली कैबिनेट में जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली ने सीडी कांड सामने आने के बाद 3 मार्च को इस्तीफा दे दिया था. जारकीहोली की ओर से बार-बार दावा किया जा रहा है कि वह निर्दोष हैं और वीडियो 'नकली' था.

Advertisement
X
कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार (फाइल-पीटीआई)
कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अगर शिवकुमार आदमी होते तो मुझसे सीधे लड़तेः जारकीहोली
  • वह फ्रस्टेड हो गए, हर दिन वह जो चाहते हैं बोलते हैंः शिवकुमार
  • रमेश जारकीहोली को सीडी कांड की वजह इस्तीफा देना पड़ा था

कर्नाटक सेक्स सीडी कांड की वजह मंत्री पद की कुर्सी गंवाने वाले रमेश जारकीहोली और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के बीच जुबानी जंग चरम पर पहुंच गई है. जारकीहोली ने शिवकुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह आदमी नहीं नपुंसक हैं. तो वहीं शिवकुमार ने कहा कि वह फ्रस्टेड हो गए हैं.

कर्नाटक के पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली ने कहा कि डीके शिवकुमार आदमी नहीं है, बल्कि वह नपुंसक हैं. अगर वह एक आदमी होते तो वह मुझसे सीधे लड़ सकते थे. उन्होंने कहा कि सेक्स सीडी की साजिश के जरिए मुझे बदनाम करने की कोशिश करने से नपुंसकता के अलावा कुछ नहीं दिखता.

दूसरी ओर से रमेश जारकीहोली की टिप्पणी पर कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा कि वह फ्रस्टेड हो गए हैं. हर दिन, वह जो चाहते हैं बोलते हैं. वे सरकार में हैं, उनके पास एसआईटी और अधिकारी भी हैं. उन्हें जांच करने और कार्रवाई करने दें.

महिला से नहीं मिलाः शिवकुमार

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने शनिवार को कहा कि वह पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली के साथ कथित रूप से सेक्स वीडियो में दिख रही महिला से नहीं मिले हैं. एक नया ऑडियो क्लिप सामने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है क्योंकि महिला की ओर से उनका नाम लेते हुए सुना जा सकता है.

Advertisement

वीडियो में जिस महिला को माना जा रहा है उसने अपना चौथा वीडियो जारी करते हुए अपने परिवार के सदस्यों के लिए सुरक्षा की मांग की है और कहा कि वह उस स्तर तक प्रताड़ित महसूस कर रही थी कि वह खुद को मार देना चाहती थी.

सीडी कांड से देना पड़ा था इस्तीफा

आरोप है कि रमेश जारकीहोली कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (KPTCL) में एक महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर उसका यौन उत्पीड़न किया, लेकिन बाद में वह अपने वादे से मुकर गए. सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक हक्कू होरता समिति के अध्यक्ष दिनेश कल्लाहल्ली ने इस सीडी को मीडिया में जारी किया था.

इससे पहले कथित सेक्स सीडी को लेकर शिकायतकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने जारकीहोली के खिलाफ केस वापस ले लिया. 2 मार्च को कल्लाहल्ली ने कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी.

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की अगुवाई वाली कैबिनेट में जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली ने सीडी कांड सामने आने के बाद 3 मार्च को इस्तीफा दे दिया था. जारकीहोली की ओर से बार-बार दावा किया जा रहा है कि वह निर्दोष हैं और वीडियो "नकली" था.

 

Advertisement
Advertisement