scorecardresearch
 

Weather Today: शीतलहर की चपेट में पंजाब-हरियाणा, बिहार में गिरा पारा, ठंड और कोहरे पर आया ये नया अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक, जनवरी में देश के मध्य और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी. क्योंकि इन इलाकों में तापमान सामान्य मासिक अधिकतम तापमान से नीचे रहने का अनुमान लगाया गया है. आइए जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.

Advertisement
X
Weather Today
Weather Today

पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड से दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे गिर गया है और दिनभर कोहरे की धुंध देखने को मिल रही है. वहीं, बिहार में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इस बीच मौसम विभाग ने जनवरी महीने के लिए देश के मध्य भागों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. IMD के  मुताबिक, अगले तीन दिनों के लिए उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के हिस्सों में घने कोहरे का पूर्वानुमान है. राजधानी दिल्ली के लिए भी आज, 2 जनवरी को न्यूनतम तापमान में गिरावट का अनुमान है.

पंजाब-हरियाणा में शीतलहर

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को चंडीगढ़ में कड़ाके की ठंड रही और शहर का तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य सीमा से छह डिग्री कम था. वहीं, पंजाब में बर्फीली ठंडी हवाओं ने लुधियाना और पटियाला में दिन के समय लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया. यहां अधिकतम तापमान सामान्य से कम 10.6 डिग्री सेल्सियस और 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

कई शहरों में कोहरे का सितम, जीरो विजिबिलिटी (सुबह 5.30 बजे का अपडेट)

इलाकों के नाम विजिबिलिटी
देहरादून 00
पटियाला 00
अमृतसर 500
चंडीगढ़ 200
अम्बाला 200
सफदरजंग 500
बरेली 00
बहरीच 00
लखनऊ 00
वाराणसी 00
गोरखपुर 200
बीकानेर 00
अजमेर 00
चूरू 500
भोपाल 00
ग्वालियर 500
पटना 500
पूर्णिया 200

मौसम विभाग के अनुसार बता दें कि बहुत घना कोहरा तब कहा जाता है, जब दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच होती है. 51 से 200 मीटर के बीच दृश्यता को घना कोहरा, 201 से 500 को मध्यम और 501 से 1,000 मीटर के बीच दृश्यता को हल्का कोहरा कहा जाता है.

Advertisement

देश के मध्य और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में ठंडे दिन

मौसम विभाग के मुताबिक, जनवरी में देश के मध्य और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में ठंडे दिन का अनुभव होगा क्योंकि इन इलाकों में तापमान सामान्य मासिक अधिकतम तापमान से नीचे रहने का अनुमान लगाया गया है. मौसम कार्यालय ने यह भी कहा कि अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में ठंडे दिन से लेकर गंभीर ठंडे दिन की स्थिति जारी रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

दिल्ली का मौसम

राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो आज, मंगलवार को दिल्ली के तापमान में गिरावट की उम्मीद है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. वहीं हल्का कोहरा भी रहने का अनुमान है. बता दें कि दिल्ली में इस हफ्ते हल्का कोहरा बना रहेगा और धूप की उम्मीद कम है.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

जनवरी में देश के ये इलाके रह सकते हैं गर्म

वहीं, आईएमडी ने दक्षिण प्रायद्वीपीय यानी आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना और उत्तर-पूर्व भारत (अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा) में गर्म दिनों का अनुभव हो सकता है क्योंकि जनवरी में इस क्षेत्र में सामान्य मासिक अधिकतम तापमान से अधिक रहने की उम्मीद है.

Advertisement

गर्म साल रहा 2023

मौसम विभाग के मुताबिक, साल 2023 1901 के बाद दूसरा सबसे गर्म साल रहा. इस साल देश का सालाना औसत वायु तापमान सामान्य से 0.65 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. 1901 के बाद सबसे गर्म साल 2016 था, जब देश का वार्षिक औसत वायु तापमान सामान्य से 0.71 डिग्री सेल्सियस अधिक था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement