scorecardresearch
 

मूर्तियों में रामायण का प्रसंग, दीवारों पर शानदार आर्टवर्क, राम मंदिर की नई तस्वीरें आई सामने

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है. इस बीच मंदिर के ग्राउंड फ्लोर के दीवारों और स्तम्भों पर बनने वाली मूर्तियों की नई तस्वीरें सामने आई हैं. इन मूर्तियों में राम कथा के प्रसंग और महाबली हनुमान की मूर्तियां हैं.

Advertisement
X
अयोध्या की नई तस्वीरें आई सामने.
अयोध्या की नई तस्वीरें आई सामने.

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है. इस बीच मंदिर के ग्राउंड फ्लोर के दीवारों और स्तम्भों पर बनने वाली मूर्तियों की नई तस्वीरें सामने आई हैं. इन मूर्तियों में राम कथा के प्रसंग और महाबली हनुमान की मूर्तियां हैं. पहली बार निर्माणाधीन शिखर की तस्वीर भी सामने आई हैं. मंदिर के दीवारों और खम्भों पर बन रही मूर्तियां बेहद ख़ूबसूरत हैं. राम मंदिर को भव्य बनाने के साथ ही दीवारों और स्तंभों के आर्टवर्क और मूर्तियों पर विशेष ध्यान दिया गया है.

सिंहद्वार की झलक दिखी

राम मंदिर का निर्माण तेज़ी से चल रहा है. ऐसे में मंदिर के सिंह द्वार पर लगने वाला आर्टवर्क सामने आया है. इसके साथ ही महाबली हनुमान की अन्य मूर्तियां भी हैं. ये रंग मंडप की दीवारों और स्तंभों पर लगेंगी. मंदिर के दोनों तलों पर आइकनोग्राफ़ी ( iconography) के ज़रिए मूर्तियां उकेरी जा रही हैं. इसमें कई मूर्तियां राम अनन्य भक्त महाबली हनुमान की हैं.

ayodhya

राम मंदिर के निर्माणाधीन शिखर की तस्वीर भी सामने आयी हैं. शारदीय नवरात्र में पूजन के बाद शिखर का निर्माण शुरू हुआ था. अब शिखर का निर्माण तेज़ी से चल रहा है. इसमें एक परत के ऊपर दूसरे परत का संयोजन किया जा रहा है. क्रेन और मशीनों की सहायता से पत्थरों पर काम कर उसे ऊपर पहुंचाया जा रहा है. जैसे जैसे शिखर का ऊपरी भाग बनता जाएगा इसकी परिधि घटती जाएगी. नागर शैली के मंदिर के शिखर के हिसाब से ये शिखर तैयार किया जा रहा है.

Advertisement

ayodhya

यह भी पढ़ें: '500 सालों की समस्या को दो साल में सुलझा दिया', अयोध्या को लेकर बोले CM योगी

इधर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बड़ी बैठक 25 नवम्बर को अयोध्या में होगी. इसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, महासचिव चंपत राय और ट्रस्ट के सभी सदस्य शामिल होंगे. राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा और केंद्र और राज्य सरकार के प्रतिनिधि भी बैठक में रहेंगे. ट्रस्ट के सभी सदस्यों के साथ पिछली बैठक अगस्त के महीने में हुई थी. जिसमें मंदिर निर्माण के व्यय पर चर्चा हुई थी.इस बैठक में द्वितीय तल के निर्माण कार्य, परकोटे का निर्माण और श्रद्धालुओं की श्रीराम ट्रस्ट की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं पर चर्चा संभावित है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement