मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स के सोहरा इलाके में पिछले सप्ताह लापता हुए इंदौर के नवविवाहित कपल राजा रघुवंशी और सोनम की खोज के लिए चल रहा अभियान गुरुवार को भारी बारिश और आंधी के कारण प्रभावित हो गया. खराब मौसम और कम दृश्यता के चलते खोज और बचाव अभियान रोकना पड़ा, साथ ही कर्मियों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी गई.
कपल 22 मई को मावलखियात गांव पहुंचा था और एक किराए के स्कूटर से नोंग्रियात गांव में लिविंग रूटब्रिज देखने गया था. वे वहां एक होमस्टे में रुके और अगली सुबह निकल गए. 24 मई को उनका स्कूटर शिलांग-सोहरा मार्ग पर एक कैफे के पास लावारिस मिला, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तलाश शुरू की गई.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की एक टीम को कोंगथोंग के रास्ते में देवलीह गांव में भूस्खलन में फंसे एक पर्यटक की एसओएस कॉल पर भेजा गया. मौसम खराब होने के कारण खोज अभियान आज रोक दिया गया, लेकिन कल फिर से शुरू होगा. हालांकि, आईएमडी ने 29 और 30 मई के लिए मेघालय में रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें अचानक बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी दी गई है, जिससे आज का रेस्क्यू भी प्रभावित हो सकता है.
इंदौर के लोकसभा सांसद शंकर लालवानी और मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने शिलांग में पुलिस महानिदेशक (DGP) आई नोनगरांग और मुख्य सचिव डीपी वहलांग के साथ मीटिंग की और खोजी अभियान पर चर्चा की.