scorecardresearch
 

पंजाब-जम्मू में कवच बना S-400, PAK के तमाम मिसाइल और ड्रोन को मार गिराया, 14 मई तक कोर्ट बंद

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद बुरी तरह बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू और पंजाब को निशाना बनाने की कोशिश की है लेकिन S-400 ने उनके तमाम मंसूबों को नाकाम कर दिया है. S-400 ने पाकिस्तान के 8 मिसाइलों को मार गिराया है. इस बीच एहतियातन अमृतसर और सीमावर्ती कस्बे अजनाला की अदालतों में 9 मई से 14 मई तक आम जनता के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

Advertisement
X
पाक के मंसूबों को S-400 ने किया नाकाम
पाक के मंसूबों को S-400 ने किया नाकाम

आतंकवाद के खिलाफ भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया है और भारत के सीमावर्ती राज्य पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, गुजरात में मिसाइल और ड्रेन से ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. गुरुवार की रात करीब 9 बजे से किए जा रहे इन हमलों को भारत के अभेद कवच सुदर्शन चक्र (S-400 एयर डिफेंस सिस्टम) ने नाकाम कर पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया है.

S-400 ने पाकिस्तान के 8 मिसाइलों को मार गिराया

पंजाब के पठानकोट और जम्मू एयरबेस पर पाकिस्तान के हमले के बाद दोनों ही जगहों पर पूरी तरह ब्लैक आउट कर दिया गया है और S-400 ने पाकिस्तान के 8 मिसाइलों को मार गिराया है. इस बीच एहतियातन अमृतसर और सीमावर्ती कस्बे अजनाला की अदालतों में 9 मई से 14 मई तक आम जनता के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. 

Operation Sindoor LIVE Updates की खबर पढ़ने के लिए इस पर क्लिक करें.

इस अवधि के दौरान अदालतों में जजों और कर्मचारियों की उपस्थिति केवल न्यूनतम स्तर तक सीमित रहेगी. इसके अलावा पाकिस्तान ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को भी निशाना बनाने की कोशिश की है जिसे S-400 ने नाकाम कर दिया है. हालांकि पाकिस्तान के हमले के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. 

Advertisement

पाकिस्तान का F-16 लड़ाकू विमान जमींदोज

विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई. सुरक्षाबलों ने तुरंत पूरे इलाके को घेर लिया और हाईवे पर यातायात को रोक दिया गया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है. इस बीच सरकारी सूत्रों ने बताया है भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान का एक F-16 लड़ाकू विमान मार गिराया है और एक JF-17 फाइटर जेट को भी निशाना बनाया गया है. ये भारत के लिए बड़ा नुकसान है.

सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी लड़ाकू विमान भारतीय हवाई क्षेत्र के करीब सक्रिय थे और भारतीय वायुसेना की जवाबी कार्रवाई में उन्हें खदेड़ते हुए एक F-16 को मार गिराया गया. वहीं, एक अन्य JF-17 विमान पर भी हमला किया गया है.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement