scorecardresearch
 

दिल्ली: कांस्य की अब तक की सबसे बड़ी कलाकृति देख सभी हैरान

जाने-माने समकालीन आर्टिस्ट (Contemporary Artist) परेश मैती अपनी कला की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस समय चर्चा का विषय उनकी कांस्य की अब तक की सबसे बड़ी कला मूर्ति है जिसे दिल्ली में प्रदर्शनी के लिए लगाया गया है.

Advertisement
X
अब तक की सबसे बड़ी कला मूर्ति
अब तक की सबसे बड़ी कला मूर्ति

जाने-माने समकालीन आर्टिस्ट (Contemporary Artist) परेश मैती अपनी कला की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस समय चर्चा का विषय उनकी कांस्य की अब तक की सबसे बड़ी कला मूर्ति है जिसे दिल्ली के बिकानेर हाउस में प्रदर्शनी के लिए रखा गया है. 7000 किलो की ये कलामूर्ति बताई जा रही है जिसे देख सभी हैरान रह गए हैं.

अपनी इस कला के बारे में परेश मैती कहते हैं कि ये जो आप विशाल कलामूर्ति देख रहे हैं, ये मेरे बचपन से प्रेरित है. बचपन के दिनों में जब भी मां घर पर कटहल बनाती थीं, मैं ये देखकर हैरान रह जाता था कि उस फल में बीज किस खूबसूरती से पड़े रहते थे. बड़ी बात ये थी कि बाहर से उस पर सिर्फ काटे होते थे. मुझे हमेशा लगता था कि असल में जिंदगी भी शहरों में इस कटहल जैसी ही होती है. जो काटे होते हैं वो शहरों की दीवार जैसे रहते हैं. लेकिन जो बीज हैं वो उन लोगों की कहानी है जो इस शोर शराबे वाली जिंदगी में भी साथ रहते हैं.  ऐसे में मैंने जब इस पर काम करना शुरू किया था, पहले से तय था कि इसे बड़ा बनाउंगा. अब तो ये इतना बड़ा है कि दो फ्लोर तक पहुंच सकता है. 

Advertisement

प्रदर्शनी में मैती के पेंटिंग, ड्राइंग, मूर्तिकला में योगदान के साथ-साथ सिरेमिक में उनकी कलाकारी को दर्शाया गया है. इनमें से प्रत्येक रूप में, मैती ने परिदृश्य और नदियों के दृश्य, भारत और दुनिया भर में अपनी यात्रा के दौरान अवशोषित की गई संवेदनाओं और दुनिया के बदलते मिजाज व मौसमों का बहुत की खूबसूरती से अपनी कला में दर्शाया है. परेश मैती वाटर कलर पेंटिंग में भी एक्सपर्ट माने जाते हैं. दुनिया की सबसे मुश्किल तकनीक मानी जाने वाली वाटर कलर पेंटिंग के जरिए परेश मैती ने काफी काम किया है.

Advertisement
Advertisement