scorecardresearch
 

रामनवमी पर भक्ति का महासागर, अयोध्या में रोशन हुए 2 लाख दीये, बंगाल-बिहार में निकली शोभायात्रा

अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक रामनवमी भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाई गई. मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड में भगवा झंडों के साथ निकाली गई शोभायात्राओं ने वातावरण को राममय कर दिया. हालांकि बंगाल से देर रात रामनवमी के जुलूस पर हमले का मामला भी सामने आया.

Advertisement
X
रामनवमी पर देशभर में शोभायात्राएं निकाली गईं
रामनवमी पर देशभर में शोभायात्राएं निकाली गईं

रामनवमी पर पूरा देश राममय नजर आया. अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक रामनवमी भव्यता और पूरी श्रद्धा के साथ मनाई गई. मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कई शहरों में भगवा झंडों के साथ निकाली गई शोभायात्राओं ने वातावरण को राममय कर दिया. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, विशेषकर पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में, जहां राजनीतिक रंग लिए हुए जुलूसों में भाजपा और टीएमसी नेताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की और लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रभु श्रीराम हम सभी को एकजुट करने वाली शक्ति हैं, उन्होंने बताया कि रविवार को श्रीलंका से भारत आते वक्त फ्लाइट में राम सेतु के दर्शन किए. पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में कहा कि ये दिव्य संयोग भी तभी बना जब अयोध्या में रामलला का सूर्यतिलक हो रहा था. दोनों के दर्शन पाकर धन्य हो गया. प्रभु श्री राम का आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे. 

भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में राम मंदिर में सुबह से ही सूर्यतिलक लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. जहां सूर्य की किरणें रामलला के माथे पर पड़ीं. रविवार की सुबह उत्सव की शुरुआत हुई. जब भक्तों ने भगवा झंडे लेकर और 'जय श्री राम' का नारा लगाते हुए रामायण के दृश्यों को दर्शाती झांकियों के साथ जुलूस निकाले. वहीं शाम को अयोध्या नगरी 2 लाख दीयों से जगमग हुई.

Advertisement

बंगाल में देर रात हुई हिंसा

पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी नेताओं की भागीदारी के साथ 2500 रैलियां निकाली गईं. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डॉ. सुकांता मजूमदार ने देर रात दावा किया कि कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में रामनवमी जुलूस पर हमला किया गया. इसे लेकर उन्होंने राज्य की ममता सरकार और पुलिस प्रशासन पर तीखा निशाना साधा. साथ ही इस हमले को पूर्व-नियोजित और टारगेटेड हिंसा बताया. विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में राममंदिर की आधारशिला रखी, भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार हावड़ा में एक रैली में शामिल हुए और उनके सहयोगी सौमित्र खान ने बांकुरा में राम नवमी जुलूस में अपने 'लाठी खेला' (लाठी ड्रिल) कौशल का प्रदर्शन किया. वहीं, टीएमसी विधायक शौकत मोल्ला ने रैलियों में शिरकत की. उत्तर हावड़ा में टीएमसी पार्षद गौतम चौधरी विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) द्वारा आयोजित एक रैली में शामिल हुए.

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा तैनात

राज्यभर में 6,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती, ड्रोन निगरानी, सीसीटीवी कैमरे और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की मौजूदगी सुनिश्चित की गई. कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन की अनुमति न मिलने के बावजूद राम पूजा आयोजित की.

दिल्ली की सीएम बोलीं- भगवा रंग इस मिट्टी की खुशहाली का प्रतीक

Advertisement

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ख्याला क्षेत्र में एक रामनवमी जुलूस में भाग लेते हुए कहा कि भगवा रंग इस मिट्टी की खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक है. क्यों न दिल्ली को भगवा रंग में रंग दें ताकि हर व्यक्ति तरक्की करे. उन्होंने 'तुष्टिकरण' की राजनीति पर रोक लगाकर 'संतुष्टिकरण' की राजनीति की बात कही.

वाराणसी में विशेष हवन, संभल में निकाली गई शोभायात्रा 

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और कन्या पूजन सहित पारंपरिक अनुष्ठान किए. इस अवसर पर उन्होंने लोगों से रोजमर्रा की जिंदगी में लैंगिक समानता बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा कि बेटियों के साथ समान व्यवहार करना सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि जब महिलाएं अन्याय और शोषण से मुक्त होंगी, तभी हम एक सशक्त और सशक्त भारत के सपने को साकार कर सकते हैं. श्रद्धालुओं ने विभिन्न मंदिरों में प्रार्थना की और रामायण के पाठ और भक्ति कीर्तन में भाग लिया. वाराणसी में, एक विशेष हवन का आयोजन किया गया. वहीं, संभल में पहली बार भगवा शोभायात्रा निकाली गई.  

- बिहारशरीफ में शोभायात्रा का जुलूस निकाला गया. इस भव्य शोभा यात्रा में पहली बार झारखंड से कलाकार मंगाए गए. जो लोगों के काफी आकर्षण का केंद्र रहा. राम भक्त भगवा पोशाक धारण कर जय श्रीराम के नारे लगाते रहे.

- जम्मू-कश्मीर में भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की वेशभूषा में छोटे बच्चों ने श्रीनगर के लाल चौक पर एक जुलूस में भाग लिया.

Advertisement

- तेलंगाना में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भद्राचलम में श्रीसीता रामचंद्रस्वामी मंदिर में पारंपरिक अनुष्ठान किए.

- हैदराबाद में बड़ी संख्या में शोभायात्राएं निकाली गईं. भाजपा के विधायक और हिंदुत्व के पोस्टर बॉय राजा सिंह ने भी शहर में शोभायात्रा का नेतृत्व किया. केंद्रीय कोयला और खान मंत्री और राज्य भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी हैदराबाद के पास अपने पैतृक गांव तिम्मापुर में राम नवमी समारोह में शामिल हुए.

झारखंड के मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ 

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन ने रांची के राम जानकी तपोवन मंदिर में पूजा-अर्चना की. हेमंत सोरेन ने कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन हमें प्रेम, मर्यादा, कर्तव्य, अनुशासन, उदारता और त्याग का अद्वितीय संदेश देता है. भगवान के महान आदर्श युगों-युगों तक मानवता को प्रेरित करते रहेंगे और उसे प्रेरणा की अविरल धारा से पोषित करते रहेंगे. झारखंड की राजधानी में सड़कें भगवान राम और भगवान हनुमान की तस्वीरों वाले भगवा झंडों से सजी थीं. कई मंदिरों में हनुमान चालीसा और रामचरितमानस का पाठ किया गया.

नासिक में विशेष अनुष्ठान

पीटीआई के मुताबिक देश के विभिन्न हिस्सों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS), विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल जैसे संगठनों ने भी शोभायात्राओं का आयोजन किया. महाराष्ट्र के नासिक में पंचवटी क्षेत्र में स्थित श्री कालाराम मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने अनुष्ठान में हिस्सा लिया. मुंबई के पश्चिमी उपनगर मालवानी में रामनवमी रैली के लिए 500 से अधिक पुलिसकर्मी और वरिष्ठ अधिकारी सड़कों पर तैनात थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement