इंडिया टीवी के संपादक रजत शर्मा को एक बार फिर से न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन (NBDA) का प्रेसिडेंट चुना गया है. सोमवार को एनबीडीए की बोर्ड मीटिंग में ये फैसला लिया गया. एनबीडीए ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.
एनबीडीए के मुताबिक, 2021-22 के लिए रजत शर्मा को प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है. वहीं, एबीपी नेटवर्क के सीईओ अविनाश पांडेय को वाइस प्रेसिडेंट चुना गया है. साथ ही टाइम्स नेटवर्क- बेनेट, कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ एमके आनंद को 2021-22 के लिए मानद कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. एनबीडीए न्यूज ब्रॉडकास्टर्स की सबसे बड़ी ऑर्गनाइजेशन है और इसमें लगभग सभी प्रमुख न्यूज नेटवर्क शामिल हैं.
एनबीडीए के बोर्ड में कली पुरी, वाइस चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्ट, टीवी टुडे नेटवर्क, अनुराधा प्रसाद शुक्ला, चेयरपर्सन, मैनेजिंग डायरेक्टर, न्यूज 24 ब्रॉडकास्ट इंडिया लिमिटेड, एमवी श्रेयांस कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर, मातृभूमि प्रिंटिंग एंड पब्लिशिंग कंपनी, राहुल जोशी, मैनेजिंग डायरेक्टर, टीवी 18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड, आई. वेंकट, डायरेक्टर, इनाडु टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड, सोनिया सिंह, एडिटोरियल डायरेक्टर, एनडीटीवी और सुधीर चौधरी, सीईओ, क्लस्टर-1, जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड शामिल हैं.