न्यूज बॉर्डकास्टर्स की सबसे बड़ी बॉडी न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (NBA) का नाम बदल दिया गया है. अब यह न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन (NBDA) के नाम से पहचाना जाएगा. बता दें कि इस एसोसिएशन में देश के टॉप रेटेड न्यूज चैनल शामिल हैं, जिनके पास देश में न्यूज चैनल्स की 80 फीसदी से अधिक व्यूवरशिप है.
टेक्नोलॉजी की वजह से मीडिया में काफी बदलाव आया है. दर्शकों तक न्यूज पहुंचने के लिए कई माध्यम हो गए हैं और भविष्य डिजिटल का प्रतीत होता है. ऐसे में डिजिटिल मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टर्स को मेंबर्स के रूप में शामिल करने के लिए एनबीए ने नाम बदलकर एनबीडीए करने का फैसला लिया है.
फैसले के बारे में ऐलान करते हुए एनबीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा, "एनबीए ने अपने दायरे में डिजिटल मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टर्स को भी लाने का फैसला किया है. अपने नए चरण में, डिजिटल मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टर्स को शामिल करने के साथ बोर्ड ने एनबीए का नाम बदलने का भी फैसला किया है. अब यह नाम एनबीडीए होगा.''
उन्होंने कहा, "मेरा दृढ़ विश्वास है कि एनबीडीए प्रसारण और डिजिटल मीडिया, दोनों के लिए एक मजबूत सामूहिक आवाज बनेगा. कमर्शियल और रेग्युलेटरी मुद्दों के साथ, यह एसोसिएशन को फ्री स्पीच और अभिव्यक्ति की गारंटी के मौलिक अधिकार की रक्षा करने में भी सक्षम बनाएगा.''
न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन का गौरव 14 साल पहले एक स्वतंत्र सेल्फ रेग्युलेटरी बॉडी न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड अथॉरिटी (एनबीएसए) की स्थापना करना रहा है. एनबीएसए ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय के प्रख्यात जजों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों की अध्यक्षता में शिकायतों को हल करने वाले सिस्टम और प्रक्रिया की स्थापना की है. एनबीडीए बोर्ड ने फैसला लिया है कि डिजिटल मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टर्स को शामिल करने के साथ-साथ न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड अथॉरिटी (NBSA) का नाम न्यूज ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल स्टैंडर्स अथॉरिटी (NBDSA) किया जाएगा.